Samachar Nama
×

Bihar Farming: अब मशरूम उगाएंगे कुदरा के किसान, कृषि विभाग की देखरेख में हो रही बोआई

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण की मदद से स्थानीय प्रखंड के किसान अब मशरूम उगाएंगे। इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से किसानों को सामग्री व तकनीक मुहैया कराई जा रही है। योजना के तहत प्रखंड के सकरी गांव के कुछ किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए आत्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिनमें
Bihar Farming: अब मशरूम उगाएंगे कुदरा के किसान, कृषि विभाग की देखरेख में हो रही बोआई

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण की मदद से स्थानीय प्रखंड के किसान अब मशरूम उगाएंगे। इसके लिए कृषि विभाग की तरफ से किसानों को सामग्री व तकनीक मुहैया कराई जा रही है। योजना के तहत प्रखंड के सकरी गांव के कुछ किसानों को मशरूम उत्पादन के लिए आत्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिनमें सकरी गांव के एक जैविक उत्पादक समूह तथा भदौला गांव के दो जैविक उत्पादक समूहों को मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हर एक समूह में करीब 20 किसान हैं। भदौला गांव के जैविक उत्पादक समूह में एक महिलाओं का भी समूह भी है। किसानों को योजना के तहत मशरूम उत्पादन के लिए आवश्यक सामग्री सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें पॉलीबैग, स्पॉन, धागा, दवाएं तथा हैंड सैनिटाइजर शामिल हैं। किसान पॉलीबैग में धान अथवा गेहूं की भूसी भरकर उसमे मशरूम का उत्पादन कर सकते हैं। इसके लिए स्वच्छ व अंधेरा युक्त स्थान का होना जरूरी है। सकरी गांव के किसानों को कहा गया है कि यदि उनके घर में उपयुक्त स्थान न हो तो वे अपने समूह के अध्यक्ष वार्ड सदस्य अशोक कुमार सिंह के द्वारा उपलब्ध कराए गए

किसानों में कृषि नवाचार की ओर काफी रुझान देखने को मिल रहा है। सरकार के द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए किसानों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसका बेहतर असर देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में तो किसानों का हौसला इतना बढ़ चुका है कि सरकारी मदद नहीं मिलने के बाद भी वे वैकल्पिक फसलों और कृषि प्रविधियों को अपना रहे हैं। प्रखंड के सकरी गांव में ही किसानों के द्वारा पिछले कुछ वर्षों से स्ट्रॉबेरी की खेती भी की जा रही है। सहायक तकनीकी प्रबंधक कहते हैं कि मशरूम की खेती कम लागत में, कम जगह में और कम अवधि में की जा सकती है। अच्छी बात यह है कि साल के अलग-अलग समय में इसके अलग-अलग प्रभेदों को उपजाकर सालों भर फसल ली जा सकती है।

Share this story