Samachar Nama
×

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव के 10 को आने वाले रिजल्ट के बीच नीतीश सरकार पर छात्र ने क्यों उठाए सवाल…

बिहार में इस समय चुनावी संगरमी पूरी तरह से अपने शीर्ष पर है। बिहार विधानसभा चुनाव में कई सारे मुद्दे बने है जैसे कोरोना, खेती, शिक्षा और रोजगार। पर खास तोर से इनमे से बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। विभिन्न टीवी चैनल्स की डिबेट में भी लोगों खासकर युवाओं द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे
Bihar Election 2020: बिहार चुनाव के 10 को आने वाले रिजल्ट के बीच नीतीश सरकार पर छात्र ने क्यों उठाए सवाल…

बिहार में इस समय चुनावी संगरमी पूरी तरह से अपने शीर्ष पर है। बिहार विधानसभा चुनाव में कई सारे मुद्दे बने है जैसे कोरोना, खेती, शिक्षा और रोजगार। पर खास तोर से इनमे से बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है। विभिन्न टीवी चैनल्स की डिबेट में भी लोगों खासकर युवाओं द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरा जा रहा है। ऐसे है एक शो जिसे इंडिया टीवी चैनल ने एक ओपन डिबेट के रूप में आयोजित किया था में एक युवक ने कहा कि चुनाव नतीजे 2-3 दिन में ही आ जाते हैं और हम नौकरी के लिए परीक्षा देते हैं तो रिजल्ट आने सालो लग जाते है।

 

दरअसल सरकारी नौकरी और परीक्षाओ में होने वाली अनियमितताओं से कोण परिचित नहीं है, पहले नोटिफिकेशन नहीं निकला जाता है फिर नोटिफिकेशन आ जाता है तो एग्जाम डेट नहीं आती फिर इसी तरह से हर चरण में देरी पर देरी की जाती है अनंत में एग्जाम देने के बार रिजल्ट में सालो लग जाते है फिर नौकरी मिलने में और कुछ साल। डिबेट में एक युवक ने सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं के नतीजों में होने वाली देरी के प्रति नाराजगी थी। डिबेट में युवक ने सवाल उठाया की हम शिक्षा मंत्री से ये पूछना चाहते हैं कि सभी नेता अपना-अपना चुनाव लड़ते हैं, वैसे ही हम भी अपना अपना एग्जाम देते है , लेकिन उनसे ज्यादा हम मेहनत करते हैं और देर रात तक पढ़ाई करते हैं, बहुत कुछ छोड़ कर अपनी लाइफ को उसकी लिए समर्पित करते है ।

वहीं अगर चुनाव 7 तारीख को हो रहा है और उसका नतीजा 10 तारीख को आ रहा है लेकिन हम लोग आज परीक्षा देंगे तो 6 महीने या 2 साल बाद क्यूं रिजल्ट आएगा?” युवक की इस बात का लोगों की भीड़ ने भी ताली बजाकर समर्थन किया। ये कहना गलत नहीं होगा कि यूवक ने हाल बेराजगार के मन की बात बोल डाली। हालाँकि युवक ने कहा कि उसकी यह शिकायत सिर्फ बिहार सरकार से नहीं है बल्कि और सभी सरकारों से भी है है। युवक ने कहा कि शिक्षा तो आधारभूत चीज है, और हम गरीबी, भ्र्ष्टाचार और कुपोषण ख़त्म करने की बात करते है बपर शिक्षा के बिना वैसा कुछ संभव नहीं है।

Share this story