Samachar Nama
×

Bihar Election 2020: तेज प्रताप आज इस सीट से करेंगे नामांकन, यहीं से तेजस्वी के चुनावी रथ का आगाज….

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का बिगुल बज चुका है। पार्टियां चुनावों को लेकर सक्रीय हो गई हैं। इस बार गठबंधन और राजनीतिक समीकरण बदला तो नेताओं ने अपना क्षेत्र भी बदल लिया। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा है लालू यादवके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की। तेज प्रताप ने 2015 का चुनाव पहली बार
Bihar Election 2020: तेज प्रताप आज इस सीट से करेंगे नामांकन, यहीं से तेजस्वी के चुनावी रथ का आगाज….

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का बिगुल बज चुका है। पार्टियां चुनावों को लेकर सक्रीय हो गई हैं। इस बार गठबंधन और राजनीतिक समीकरण बदला तो नेताओं ने अपना क्षेत्र भी बदल लिया। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा है लालू यादवके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की। तेज प्रताप ने 2015 का चुनाव पहली बार महुआ से लड़ा था। इस बार हसनपुर से इनका मुकाबला सिटिंग विधायक राजकुमार राय से होने जा रहा है।

Bihar Election 2020: तेज प्रताप आज इस सीट से करेंगे नामांकन, यहीं से तेजस्वी के चुनावी रथ का आगाज…. लालू यादव के हाव भाव में रहने वाले तेज बिहार की राजनीति में हमेशा से चर्चा में रहे हैं। इस चुनाव में इनके क्षेत्र बदलने पर आरजेडी के एक प्रवक्ता ने कहा कि जनता की मांग पर तेज ने क्षेत्र बदला है। वैसे भी संपूर्ण बिहार लालू यादव का क्षेत्र रहा है। ऐसे में उनका परिवार कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है। तेज प्रताप के क्षेत्र बदलने और आरजेडी की जनता की दलील पर जेडीयू ने चुटकी ली है। जेडीयू के प्रवक्त रंजन ने कहा कि 1990 और 2005 का बिहार नहीं है, जहां लालू का साम्राज्य चला था।

Bihar Election 2020: तेज प्रताप आज इस सीट से करेंगे नामांकन, यहीं से तेजस्वी के चुनावी रथ का आगाज….

अब बिहार की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। हारने की परिस्थित को भांपते हुए लालू के लाल ने विधानसभा क्षेत्र ही बदल लिया। बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। तेज प्रताप के नामांकन के साथ नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी के सीएम पद के दावेदार तेजस्वी यादव अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद भी भाई के विधानसभा क्षेत्र से ही करेंगे।

Read More…
Gang Rape in Gumla: झारखंड में दरिंदगी की हदें पार, 5वीं की छात्रा से 5 जनों ने रातभर किया गैंगरेप…
Hathras Gang Rape Case: क्राइम सीन पर पहुंची सीबीआई टीम, पीड़ित परिवार से भी कर सकती है मुलाकात

Share this story