Samachar Nama
×

बिहार चुनाव:निर्मला सीतारमण ने जारी किया भाजपा का घोषणापत्र,जानिए क्या हैं खास वादे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। अगले पांच साल में ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का रोडमैप 2020-2025 जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि,”जैसे ही वैक्सीन का बड़े
बिहार चुनाव:निर्मला सीतारमण ने जारी किया भाजपा का घोषणापत्र,जानिए क्या हैं खास वादे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। अगले पांच साल में ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का रोडमैप 2020-2025 जारी करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि,”जैसे ही वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होगा, बिहार के हर शख्स को मुफ्त में टीका लगेगा।”
सीतारमण ने कहा,”यह हमारे चुनावी घोषणा पत्र का सबसे पहला वादा है। जैसे ही कोविड-19 का टीका बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए उपलब्ध होगा, बिहार में हर व्यक्ति का मुफ्त में टीकाकरण होगा।”

बीजेपी के घोषणा पत्र में पांच सूत्र, एक लक्ष्य व 11 संकल्प की बात की गई है। यह बिहार के विकास का विजन डॉक्युमेंट है। इसमें बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन आइटी हब बनाने का वादा किया गया है। साथ ही पांच साल में पांच लाख रोजगार देने तथा 2022 तक 30 लाख परिवारों को पक्के मकान देने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र की कुछ खास बातें-

पांच साल में देंगे पांच लाख रोजगार।
-स्कूल-कॉलेज में तीन लाख शिक्षकों की नियुक्तियां हाेंगी।
– एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरियां दी जाएंगी।
– बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन आइटी हब बनाया जाएगा।
– कोरोना का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।
– दलहन खरीद को न्यूनतम समर्थन मूल्य में शामिल किया जाएगा।
– बिहार को मछली उत्पादन में नंबर वन बनाया जाएगा।
– दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का संचालन 2024 तक किया जाएगा।

इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रॉय, केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, राधामोहन सिंह समेत कई नेता भी मौजूद रहे। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस और एलजेपी भी घोषणापत्र जारी किया था।

इसके पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बीजेपी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड सात निश्चय पार्ट 2 के माध्यम से अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है। बिहर में एनडीए से अलग, लेकिन बीजेपी को समर्थन देने का दावा कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने भी बुधवार को अपने ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉम्क्युमेंट के तहत घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

Share this story

Tags