Samachar Nama
×

भारत को विश्व कप दिलाने वाला कप्तान करना चाहता था खुदखुशी

भारत को 1983 में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव पर 1994 में ऐसा आरोप लगा था जिसके बाद वह आत्महत्या तक करने वाले थे। दरअसल उस वक्त मनोज प्रभाकर ने कपिल देव पर फिक्सिंग का आरोप लगाया था और उन्हें कोच पद से हटना पड़ा था । हालांकि बाद जांच में वह निर्देश रहे थे। बाद में कपिल देव ने इस आरोप को लेकर आत्महत्या की बात तक कह डाली थी।
भारत को विश्व कप दिलाने वाला कप्तान करना चाहता था खुदखुशी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कपिल देव  महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने 1983 में भारत को पहली दफा विश्व विजेता बनाने का काम किया था। विश्व विजेता बनाने वाले इस कप्तान पर 17 साल बाद ऐसा आरोप लगा, जिसके बाद कपिल देव इतने आहत हुए कि उन्होंने आत्महत्या तक की बात कह डाली थी।

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इशांत शर्मा ने उठाया यह बड़ा कदम
भारत को विश्व कप दिलाने वाला कप्तान करना चाहता था खुदखुशी

गौर करने वाली बात है कि साल 2000  में जुलाई के महाने में कपिल देव पर पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर ने मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था । उन्होंने सनसनीखेज दावा किया था कि साल 1994 में कपिल देव ने उन्हें घूस देने की कोशिश की थी ।

कप्तान के रूप में जिम्मेदारी मिलने के बाद तमीम इकबाल ने दिया बड़ा बयान

भारत को विश्व कप दिलाने वाला कप्तान करना चाहता था खुदखुशी

इस आरोप के दौरान कपिल देव कोच थे । प्रभाकर के आरोप के बाद कपिल देव पर दवाब बढ़ा था और उन्हें कोच पद छोड़ना पड़ा था । हालांकि मामले में सीबीआई जांच हुई तो कपिल देव को बेकुसर पाया गया और प्रभाकर का दावा गलत साबित हुआ । इस मामले को लेकर कपिल देव ने साल 2002 में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने आत्महत्या की बात तक कह डाली थी।

वॉर्नर और फिंच ने कोरोना वायरस को लेकर अपनी सरकार पर साधा निशाना
भारत को विश्व कप दिलाने वाला कप्तान करना चाहता था खुदखुशी

कपिल देव ने इंटरव्यू में कहा कि वो पैसा लेने से पहले खुदखुशी करना पसंद करते । दिग्गज ने कहा था मैं किसी से पैसा लेने से पहले आत्महत्या कर लेता । मेरा सारा पैसा ले लीजिए, मुझे नहीं चाहिए। मैं ऐसे परिवार से आता हूं जहां इज्जत सबसे बड़ी चीज है।कपिल देव एक सम्मानीय क्रिकेटरों में से एक हैं और संन्यास के इतने साल बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है।कपिल देव भारत जैसे देश में तमाम युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं भारत को विश्व कप दिलाने वाला कप्तान करना चाहता था खुदखुशी

भारत को 1983 में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल देव पर 1994 में ऐसा आरोप लगा था जिसके बाद वह आत्महत्या तक करने वाले थे। दरअसल उस वक्त मनोज प्रभाकर ने कपिल देव पर फिक्सिंग का आरोप लगाया था और उन्हें कोच पद से हटना पड़ा था । हालांकि बाद जांच में वह निर्देश रहे थे। बाद में कपिल देव ने इस आरोप को लेकर आत्महत्या की बात तक कह डाली थी। भारत को विश्व कप दिलाने वाला कप्तान करना चाहता था खुदखुशी

Share this story