Samachar Nama
×

बड़ी ख़बर: इस दिग्गज भारतीय स्पिनर ने की संन्यास की घोषणा

भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। प्रज्ञान ओझा ने टि्वटर के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी है।खिला़ड़ी ने 2008 में टीम इंडिया के लइए वऩडे डेब्यू किया, उन्होंने 2013 से तीनों प्रारूप में भारत के लिए खेला । प्रज्ञान 24 टेस्ट, 18 वनडे, 6 टी 20 के अलावा 92 आईपीएल मैच अपने करियर में खेले हैं।
बड़ी ख़बर:  इस दिग्गज भारतीय स्पिनर ने  की संन्यास की घोषणा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के लिए स्पिनर के रूप में सेवाएं देने वाले गेंदबाज़ प्रज्ञान ओझा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। प्रज्ञान ओझा ने टि्वटर के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी है।

बड़ी ख़बर:  इस दिग्गज भारतीय स्पिनर ने  की संन्यास की घोषणा

प्रज्ञान ओझा ने अपने टि्वटर अकाउंट –पर दो पेजों का पत्र लिखा – इस पोस्ट किए गए लेटर के कैप्शन में प्रज्ञान ओझा ने लिखा है – अब जीवन के अगले पड़ाव के लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है प्यार और समर्थन देने वाला हर इंसान मुझे हमेशा याद रहेगा और मुझे इससे हमेशा मोटिवेशन मिलेगा। बड़ी ख़बर:  इस दिग्गज भारतीय स्पिनर ने  की संन्यास की घोषणा

गौरतलब है कि इस खिलाड़ी ने 2008 में टीम इंडिया के लिए वऩडे डेब्यू किया, उन्होंने 2013 से तीनों प्रारूप में भारत के लिए खेला । प्रज्ञान 24 टेस्ट, 18 वनडे, 6 टी 20 के अलावा 92 आईपीएल मैच अपने करियर में खेले। वह काफी वक्त से अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे और ऐसे में संन्यास लेना उनकी मजबूरी थी। ओझा का बतौर स्पिनर शानदार प्रदर्शन रहा है, टेस्ट में उनके नाम 113 विकेट हैं जबकि वनडे में 21 विकेट हासिल किए और टी 20 प्रारूप के तहत उन्हें 10 विकेट ही मिले। बड़ी ख़बर:  इस दिग्गज भारतीय स्पिनर ने  की संन्यास की घोषणा

गेंदबाज़ी के साथ उन्होंने बल्ले से टेस्ट में 89, वनडे 46 और टी 20 में10 रन बनाए।वैसे प्रज्ञान ओझा के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सुखद अंत नहीं हुआ है उन्हें विदाई मैच भी नहीं मिल सका । हाल ही के समय में कई दिग्गज क्रिकेटरो ने संन्यास का ऐलान किया है , जिसमें युवराज सिंह, गौतम गंभीर , इरफान पठान जैसे दिग्गज के नाम भी शामिल हैं। भारत के लिए खेलने वाले तमाम खिलाड़ी फैंस के दिलों पर राज करते हैं।

बड़ी ख़बर:  इस दिग्गज भारतीय स्पिनर ने  की संन्यास की घोषणा

भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। प्रज्ञान ओझा ने टि्वटर के जरिए अपने संन्यास की जानकारी दी है।खिला़ड़ी ने 2008 में टीम इंडिया के लइए वऩडे डेब्यू किया, उन्होंने 2013 से तीनों प्रारूप में भारत के लिए खेला । प्रज्ञान 24 टेस्ट, 18 वनडे, 6 टी 20 के अलावा 92 आईपीएल मैच अपने करियर में खेले हैं। बड़ी ख़बर: इस दिग्गज भारतीय स्पिनर ने की संन्यास की घोषणा

Share this story