भारतीय क्रिकेटर्स के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, ये बड़ा बदलाव कर सकता है BCCI
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय क्रिकेटर्स को जल्द ही खुशख़बरी मिल सकती है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को दिए जाने वाले सलाना कांट्रेक्ट के नियमों में बदलाव कर सकता है। बोर्ड अब टी 20 क्रिकेट के आधार पर भी कॉट्रेक्ट दे सकता है। बीसीसीआई अब यह नियम लागू कर सकता है कि अगर कोई खिलाड़ी एक सीजन में कम से कम 10 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल लेता है तो वह कॉट्रेक्ट हासिल करने का हकदार होगा।
AB De Villiers के घर आई नन्ही परी, तीसरी बार बने पिता, देखें PHOTOS
बता दें कि पहले अनुबंध केवल टेस्ट और वनडे के तहत चयन किए गए खिलाड़ियों के लिए बढ़ाए गए थे। सूत्रों की माने तो बीसीसीआई ने अपने पुराने नियमों को बदलने और नए नियमों को जोड़ने का फैसला लिया है। इसके आधार पर ही अब एक खिलाड़ी जिसने एक साल में कम से कम दस टी 20 खेल मैच खेले हैं उसे केंद्रीय अनुबंध दिया जा सकता है।
AUS vs IND: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नाथन लियोन की नजरें हैं इस बड़े रिकॉर्ड पर
ख़बरों में सूत्रों के जरिए आई जानकारी की माने तो खिलाड़ियों ने जिस नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं उसी में यह नियम जोड़ा जा सकता है कि यदि कई टी 20 का विशेषज्ञय है तो उसे केंद्रीय अनुबंध से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि वर्तमान में बीसीसीआई चार कॉंट्रेक्ट देता है ।
Women’s T20 World Cup के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव , आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला
A+ कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रूपए दिए जाते हैं। A वाले 5 करोड़ , B वाले अनुबंध हासिल करने वाले को 3 करोड़ और C वाले को 1 करोड़ रूपए सलाना दिए जाते हैं। हालांकि अब तक यह जानकारी सामने नहीं है कि यह नियम कब से लागू किए जाएंगे। पर माना जा रहा है कि नए नियम लागू होते हैं तो कई युवा खिलाड़ियों को फायदा मिल सकता है।

