Bhuvneshwar Kumar ने पास किया फिटनेस टेस्ट, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय क्रिकेट के लिए सुखद ख़बर है कि चोटिल चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। बता दें कि आईपीएल 13 वें सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार को चोट का सामना करना पड़ा था।
Yusuf Pathan को लगा बड़ा झटका, पहली बार इस टीम से बाहर हुए
लंबे वक्त तक मैदान से बाहर रहने के बाद भुवी ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।माना जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के अगले सीजन की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
भुवी इस घरेलू टूर्नामेंट से अपनी फॉर्म हासिल करना चाहते हैं । ताकि वह इंग्लैंड के लिए होने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध हो सके। बता दें कि फरवरी में इंग्लैंड भारत के दौरे पर होगी जहां उसे अहम सीरीज खेलनी है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी जरूरी हो जाती है। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार को चोटों के चलते पिछले कुछ सालों का करियर काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है।
संन्यास के मूड में नहीं हैं Chris Gayle, बताया और कितने साल खेलेंगे क्रिकेट
भुवी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिनमें 2.94 की इकोनॉमी रेट के साथ 63 विकेट लिए। वहीं ने वनडे के तहत टीम इंडिया के लिए 114 मैचों में खेलते हुए 5.02 की इकोनॉमी के साथ 132 विकेट लिए। वहीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के तहत 43 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदारबाद के लिए काफी वक्त से खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनकी मौजूदगी अहम हो जाती है।
Cheteshwar Pujara से छीनी गई जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी को बनाया गया भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान


