Samachar Nama
×

बारिश में रूखे बेजान हुए बालों में जान डाल देगा बेसन मास्क

पैक बनाने के लिए 3-4 चम्मच बेसन में 3-4 नारियल के तेल की बूंदें डालें और थोड़ा सा दही और एक अंडा मिक्स करें। इस पैक को अच्छी तरह से बालों में लगा लें और 1 घंटे बाद शैंपू कर लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस पैक को बालों में लगाएं। कुछ ही वक्त में असर दिखने लगेगा ।
बारिश में रूखे बेजान हुए बालों में जान डाल देगा बेसन मास्क

जयपुर । बारिश का सामय है और इस समय में सबसे ज्यादा कोई चीज़ हमारे शरीर की डेमेज होती है तो वह होते ऐन हमारे बाल , इंसान बीमार हो जाये तो दावा खा कर ठीक हो जाता है । कोई इंसान स्किन की परेशानी हो तो कोई क्रीम लगा कर ठीक कर लेता है पर जब बात बालों की होती है तो यह कभी न ठीक होने वाली परेशानी बन जाती है । बारिश में रूखे बेजान हुए बालों में जान डाल देगा बेसन मास्क
आज हम आपको ई परेशानी का बहुत ही9 शानदार हल डेबने जा रहे है आज हम आपको बताने जा रहे हैं की किस तरह से आप अपने बालों को बेजान होने के बावजूद उनमे नई जान भर सकते हिन । आइए जांतरे हैं इस बारे में ।
बालों को झड़ने से रोकने के लिए 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही, 1 नींबू मिक्स करें 5 मिनट के लिए साइड में रख दें। अब इस पैक को बालों में अच्छी तरह से लगाएं और आधे घंटे ऐसे ही रहने दें। और फिर साफ पानी से धो दें। पानी से धोने के बाद किसी भी तरह का शैंपू बालों में न लगाएं। बारिश में रूखे बेजान हुए बालों में जान डाल देगा बेसन मास्क
पैक बनाने के लिए 3-4 चम्मच बेसन में 3-4 नारियल के तेल की बूंदें डालें और थोड़ा सा दही और एक अंडा मिक्स करें। इस पैक को अच्छी तरह से बालों में लगा लें और 1 घंटे बाद शैंपू कर लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस पैक को बालों में लगाएं। कुछ ही वक्त में असर दिखने लगेगा । बारिश में रूखे बेजान हुए बालों में जान डाल देगा बेसन मास्क
बेसन में प्रोटीन होता है जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है। यह बालों के लिए एक नैचरल क्लेंजर का इस्तेमाल करता है और बालों में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। बारिश में रूखे बेजान हुए बालों में जान डाल देगा बेसन मास्क
बेसन बालों को लंबा और घना बनाता है और स्कैल्प को हेल्दी रखता है। साथ ही यह हेयर फॉलिकल्स को भी मजबूती बनाता है। साथ ही यह केमिकल रहित हेयार ट्रीटमेंट है है इसलिए बालों को कोई और नुकसान नही पहुँच सकता ।

पैक बनाने के लिए 3-4 चम्मच बेसन में 3-4 नारियल के तेल की बूंदें डालें और थोड़ा सा दही और एक अंडा मिक्स करें। इस पैक को अच्छी तरह से बालों में लगा लें और 1 घंटे बाद शैंपू कर लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस पैक को बालों में लगाएं। कुछ ही वक्त में असर दिखने लगेगा । बारिश में रूखे बेजान हुए बालों में जान डाल देगा बेसन मास्क

Share this story