Samachar Nama
×

Bengal Election 2021: BJP में दागियों की एंट्री? जानें क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती….

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी पारा चरम पर हैं। इस बीच बीजेपी में शामिल होने वाले मिथुन चक्रवर्ती उस समय असहज हो गए जब टीवी चैनल पर उनसे बीजपी में दागियों की एंट्री को लेकर सवाल किया गया। उनका कहना था कि मैं उड़ता कौवा
Bengal Election 2021: BJP में दागियों की एंट्री? जानें क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती….

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी पारा चरम पर हैं। इस बीच बीजेपी में शामिल होने वाले मिथुन चक्रवर्ती उस समय असहज हो गए जब टीवी चैनल पर उनसे बीजपी में दागियों की एंट्री को लेकर सवाल किया गया। उनका कहना था कि मैं उड़ता कौवा आकर डाल पर बैठा हूं। इसके बाद मिथुन ने सॉरी सर कहकर इंटरव्यी खुद ही खत्म कर दिया। फिल्म एक्टर मिथुन चक्रवर्ती रविवार को कोलकात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से पहले बीजेपी का दामन थामा।

Bengal Election 2021: BJP में दागियों की एंट्री? जानें क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती….इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने उनका स्वागत किया। ध्यान रहे कि बीजेपी ममता के गढ़ पर जीत हासिल करने के लिए एडी से चोटी का जोर लगा रही है। इसके लिए टीएमसी के कई नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया है, जिन पर कोई ना कोई दाग है। इससे पहले टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। टीएमसी की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे शामिल हैं जिन्हें पहली बार चुनाव में मौका दिया जा रहा है।

Bengal Election 2021: BJP में दागियों की एंट्री? जानें क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती….

TMC के उम्मीदवारों में 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने मुसलमान उम्मीदवारों को चुनाव का चेहरा बनाया है। ममता के अनुसार, वह खुद नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी। तीनों सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ने की बात कही है। खास बात है कि तृणमूल कांग्रेस ने इस बार कई सितारों पर दांव खेला है। ममता दीदी की लिस्ट में इस बार कई नामचीन सीतारों का नाम है।

Share this story