Samachar Nama
×

Bengal Eelection 2021: TMC के गढ़ में ममता बनर्जी की पुकार? चुनावों को लेकर बढ़ी हलचल…

इस बार बंगाल में सियासी पारा उफान पर है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ राजनैतिक दल अपने ध्रुविकरण को साधने में लगे हैं। इस बार की कोलकाता यात्रा का सबब बनी बंगाल की महानायक उत्तम कुमार पर बायोपिक है। उत्तम कुमार की लोकप्रियता ऐसी है कि बांग्लादेश से भी तमाम लोग इस
Bengal Eelection 2021: TMC के गढ़ में ममता बनर्जी की पुकार? चुनावों को लेकर बढ़ी हलचल…

इस बार बंगाल में सियासी पारा उफान पर है। विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ राजनैतिक दल अपने ध्रुविकरण को साधने में लगे हैं। इस बार की कोलकाता यात्रा का सबब बनी बंगाल की महानायक उत्तम कुमार पर बायोपिक है। उत्तम कुमार की लोकप्रियता ऐसी है कि बांग्लादेश से भी तमाम लोग इस कार्यक्रम में आने वाले थे। लेकिन ऐन मौके पर कोरोना को लेकर राज्य ने फिर से बंदिशें जारी कर दीं। हालांकि बंदिशें तोड़ना वैसे बंगाल की बुनियादी पहचान रहा है।

Bengal Eelection 2021: TMC के गढ़ में ममता बनर्जी की पुकार? चुनावों को लेकर बढ़ी हलचल…अब बंगाल चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही विपक्षी दलों को नेताओं का यहां आना जाना लगा है। 7 मार्च को कोलकाता में पीएम मोदी की रैली होनी है। इस रैली मे मिथुन चक्रवर्ती और अक्षय कुमार के शामिल होने की खबरों है। बंगाल चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। टीएमसी की लिस्ट में 100 ऐसे चेहरे शामिल हैं जिन्हें पहली बार चुनाव में मौका दिया जा रहा है।

Bengal Eelection 2021: TMC के गढ़ में ममता बनर्जी की पुकार? चुनावों को लेकर बढ़ी हलचल…

टीएमसी ने 28 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि वे खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। इसके मद्देनजर सभी चुनावी राज्यों में आचार संहित लागू हो गई है। TMC पहली पार्टी है जिसने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इनमें 50 महिलाएं और 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को शामिल किया गया है।

Share this story