फेंगशुई का यह टोटका दूर करेगा हर परेशानी

आपको बता दें वास्तुशास्त्र की तरह ही अब फेंगशुई का भी व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व हैं फेंगशुई के मुताबिक घर की सुख शांति और समृद्धि के लिए कई तरह के टोटके बताए गए हैं उन्हीं में से एक हैं फेंगशुई ड्रैगन। आपको बता दें कि फेंगशुई का ड्रैगन मुख्य रूप से गोल्डन और हरे रंग में बाजारों में मिलते हैं। हरे रंग का ड्रैगन जहां सेहत के लिहाज से शुभ माना जाता हैं वही गोल्डन कलर का ड्रैगन आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाता हैं तो आज हम आपको फेंगशुई ड्रैगन के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपके परिवार में हमेशा ही सुख शांति और प्यार भरा माहौल बना रहे तो उसके लिए गोल्डन कलर का ड्रैगन कमरे या घर में रखें। आप चाहें तो अपने कमरे में ड्रैगन की जोड़ी भी रख सकते हैं, लेकिन घर में दो से अधिक ड्रैगन नहीं रखने चाहिए। फेंगशुई ड्रैगन को हमेशा लकी डाइरेक्शन में ही रखना चाहिए। ताकि इससे पैदा होने वाली सकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश अच्छे से फैल सकें। ड्रैगन रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसका मुंह दीवार की ओर न हो। बता दें कि इस लकी गैजेट को आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं मगर गैरेज और बाथरुम या फिर स्टोर रुम वाली जगहों पर इसे रखने से बचना चाहिए। मान्यता हैं कि एक से अधिक ड्रैगन भी घर में नही होने चाहिए। ऐसा करने से इकसा गलत असर घर परिवार पर पड़ता हैं।