Samachar Nama
×

लाफिंग बुद्धा की कौन सी मूर्ति रखने से होता है क्या फायदा जानिए

जयपुर । अक्सर हम सभी लोग अपने घरों में या दुकानों लाफिंग बुद्धा की मूर्ती को रखते हैं। या आपने नहीं रखी है तो कोई बात नहीं ओरों को रखें हुए तो देखा होगा। जिस प्रकार भारत में कुबेर को धन का देवता माना जाता है उसी प्रकार चीन में लाफिंग बुद्धा को धन का
लाफिंग बुद्धा की कौन सी मूर्ति रखने से होता है क्या फायदा जानिए

जयपुर । अक्सर हम सभी लोग अपने घरों में या दुकानों  लाफिंग बुद्धा की मूर्ती को रखते हैं। या आपने नहीं रखी है तो कोई बात नहीं ओरों को रखें हुए तो देखा होगा। जिस प्रकार भारत में कुबेर को धन का देवता माना जाता है उसी प्रकार चीन में लाफिंग बुद्धा को धन का देवता माना जाता है। इस कारण से लाफिंग बुद्धा  को घर में रखना शुभ माना जाता है। इसको घर में रखने से घर में धन लाभ होता है। आज इस लेख में हम लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से संबंधित कुछ बातों के बारे में बता रहें है जिनका घर में या दुकान में पालन करने से धन लाभ होगा।

  • लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को हमेशा मेन दरवाजे की ओर देखते हुये रखनी चाहिए जिससे बाहर से आने वाले व्यक्ति की नजर लाफिंग बुद्धा  की मुर्ति पर पड सकें ऐसा करने से व्यक्ति के साथ आई नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर सकती। इसके साथ ही इसको अध‌िक ऊंचे या नीचे में नहीं रखना चाह‌िए।

  • फेंगशुई के अनुसार लाफ‌िंग बुद्धा को अगर घर में  दक्ष‌िण पूर्व द‌िशा में रखते है तो इससे घर में सकारात्‍मक उर्जा बढ़ने के साथ घर की आय बढ़ती है।
  • घर में अगर दोनों हाथों में कमंडल लिए लाफिंग बुद्धा को रखते है तो इससे जीवन में सफलता आती है।

लाफिंग बुद्धा की कौन सी मूर्ति रखने से होता है क्या फायदा जानिए

  • घर में आर्थिक लाभ के लिए धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए।
  • घर में पूर्व द‌िशा में अगर दोनों हाथ ऊपर उठाकर हंसते हुए लाफिंग बुद्धा रखते है तो इससे परिवार में तालमेल बढने लगता है।

लाफिंग बुद्धा की कौन सी मूर्ति रखने से होता है क्या फायदा जानिए

  • धातु से बने लाफिंग बुद्धा को अगर घर या ऑफिस में रखते हैं तो इससे निर्णय शक्ति बढती है।
  • संतान सुख के लिए अगर घर में बच्चों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखते हैं तो घर में जल्द ही खुशखबरी आती है व संतान की प्राप्‍त‍ि होती है।

 

Share this story