Samachar Nama
×

Ben Stokes की अभी से T20 World Cup पर नजर, बताया कैसे IPL से होगा फायदा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 9 अप्रैल से आईपीएल 2021 में खेलते हुए नजर आएंगे ।पर उनकी अभी से इस साल भारत में होने वाले टी 20विश्व कप पर नजरें हैं। दरअसल स्टोक्स का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आईपीएल में बढ़ती भागदारी और भारतीय परिस्थितियों में खेलने का
Ben Stokes की अभी से T20 World Cup पर नजर, बताया कैसे IPL से होगा फायदा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स  9 अप्रैल से आईपीएल 2021 में खेलते हुए नजर आएंगे ।पर उनकी अभी से इस साल भारत में होने वाले टी 20विश्व कप पर नजरें  हैं। दरअसल स्टोक्स का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आईपीएल में बढ़ती भागदारी और भारतीय परिस्थितियों में खेलने का उनकी राष्ट्रीय टीम को इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप में लाभ मिलेगा।

IPL 2021में Kl Rahul करेंगे तूफानी बल्लेबाजी, पंजाब के कोच ने बताई वजह

Ben Stokes की अभी से T20 World Cup पर नजर, बताया कैसे IPL से होगा फायदा बता दें कि आईपीएल में लगातार इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भागदारी लगातार बढ़ रही है। इस साल 14 इंग्लिश खिलाड़ी ने आईपीएल के साथ अनुबंध किया है। इनमें इयोन मॉर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो ,मोईन अली, सैम कुर्रन, टॉम कुर्रन, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान शामिल हैं।

IPL 2021 में धूम मचा सकते हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज, टूर्नामेंट में करेंगे रनों की बरसात

Ben Stokes की अभी से T20 World Cup पर नजर, बताया कैसे IPL से होगा फायदा बता दें कि इंग्लैंड के ये ज्यादातर खिलाड़ी टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम हिस्सा भी जरूर ही बनेंगे। आईपीएल में इंग्लैंड खिलाड़ियों की बढ़ रही भागदारी को बेन स्टोक्स अच्छा मानते हैं। उनका कहना है कि , हां, पिछले 5-6 साल में आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है।

ब्रेकिंग: IPL 2021 में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंचे RCB कप्तान Virat Kohli

Ben Stokes की अभी से T20 World Cup पर नजर, बताया कैसे IPL से होगा फायदायह खिलाड़ी के लिए ही नहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भी अच्छा है । इससे उन्हें न सिर्फ विश्व की उच्चस्तरीय प्रयोतिगिता में खेलने का अनुभव मिलेगा, बल्कि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का लगातार दबाव भी होगा। बता दें कि आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी भारत के खिलाफ चार टेस्ट, पांच टी 20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि भारत के खिलाफ तीनों ही प्रारूप की सीरीज के तहत इँग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा Ben Stokes की अभी से T20 World Cup पर नजर, बताया कैसे IPL से होगा फायदा

Share this story