Ben Stokes ने खुलासा कर बताई वजह, क्यों अहमदाबाद टेस्ट में खिलाड़ियों का वजन घटा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में कई खिलाड़ियों के वजन कम होने को लेकर खुलासा किया है। स्टोक्स ने बताया है कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान उनका वजन 5 किलोग्राम कम हो गया था और इसके अलावा और भी कई खिलाड़ियों का वजन घटा ।
Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली भी छूटे पीछे
बेन स्टोक्स का मानना है कि 41 डिग्री सेल्सियस गर्मी में खेलने की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन गिरा । बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड के सारे खिलाड़ी चौथे टेस्ट में पूरी तरह से तैयार थे और मुझे लगता है हम में से कुछ लोग 41 डिग्री की गर्मी की वजह से बीमार पड़ गए ।
उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि उनका वजन 5 किलो, डोम सिब्ली का 4 किलो और जेम्स एंडरसन का तीन किलो वजन घटा ।जैक लीच को तो कई बार मैदान छोड़कर टॉयलेट भी जाना पड़ा और उन्होंने वहां ज्यादा समय बताया।वैसे बेन स्टोक्स ने यह भी कहा कि यह किसी भी तरह का बहाना नहीं है क्योंकि हर कोई खेलने को तैयार था । भारत और खासतौर से पंत ने शानदार प्रदर्शन किया।
IND W vs SA W:झूलन गोस्वामी का घातक प्रदर्शन, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के तहत भारत को पारी और 25 रन से जीत मिली । मुकाबले में ऋषभ पंत ने 101 रनों की पारी खेली और उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने आखिरी टेस्ट मैच जीत के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से कब्जा किया। बता दें कि टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा ।
IND vs ENG, T20I Series Schedule: टेस्ट के बाद अब टी 20 की बारी,जानिए यहां सीरीज का पूरा कार्यक्रम


