Samachar Nama
×

बेरूत ब्लास्ट: 3 मंत्रालयों में घुसकर हिंसक प्रदर्शन, सैंकड़ों लोग घायल

लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट के बाद लोग सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बेरूत में विस्फोट सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है। शनिवार और रविवार को भी लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 3 मंत्रालयों की बिल्डिग में घुसकर तोड़-फोड़
बेरूत ब्लास्ट: 3 मंत्रालयों में घुसकर हिंसक प्रदर्शन, सैंकड़ों लोग घायल

लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोट के बाद लोग सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बेरूत में विस्फोट सरकार की लापरवाही की वजह से हुआ है।  शनिवार और रविवार को भी लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 3 मंत्रालयों की बिल्डिग में घुसकर तोड़-फोड़ कर डाली। संसद में भी प्रदर्शनकारियों ने घुसने की कोशिश की है। लेकिन यहां तैनात सेना के जवानों ने उनके प्रयासों को नाकाम कर दिया।

बेरूत ब्लास्ट: 3 मंत्रालयों में घुसकर हिंसक प्रदर्शन, सैंकड़ों लोग घायल सड़कों पर उतरे लोग नारा लगा रहे थे कि मंत्री इस्तीफा दें नहीं तो उन्हें चौराहे पर फांसी की सजा दी जाए। रविवार को भी लोगों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई। उग्र प्रदर्शन में एक पुलिस अफसर की मौत हो गई। जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रधानमंत्री हसन दियाब ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रदर्शनकारी विदेश, वित्त और पर्यावरण मंत्रालय में सुरक्षा घेरा तोड़कर घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे।

बेरूत ब्लास्ट: 3 मंत्रालयों में घुसकर हिंसक प्रदर्शन, सैंकड़ों लोग घायल

इस बीच लेबनान की सूचना मंत्री ने रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा ऐसे समय दिया है जब सत्ताधीसों के प्रति लोगों का आक्रोश सड़कों पर उतर रहा है। बताया जा रहा है कि राजधानी बेरूत में हुए धमाके के पीछे भ्रष्ट्चार मुख्य कारण रहा है। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि पर्यावरण मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री गलन दियाब ने जनवरी में ही कमान संभाली थी। अब परेशानियों से घिरते नजर आ रहे हैं।

Read More….
प्रोजेक्ट चीता: LAC पर तैनात हेरोन ड्रोन्स बनेंगे और घातक, मिसाइल और बम से होंगे लैस
Rajasthan: गहलोत गुट की मांग, पायलट खेमे के बागी विधायकों पर हो कार्रवाई

Share this story