Samachar Nama
×

World Cup से पहले इस खिलाडी़ की मौत की झूठी ख़बर फैली

सनथ जयसूर्या की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली हुई है। 1996 में श्रीलंका को खिताब दिलाने वाले जयसूर्या की इस ख़बर से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है।जयसूर्या ने भी इस गलत ख़बर की पुष्टि कर दी है। टि्वटर अकाउंट पर जानकारी दी । कहा मेरे बारे में फैली झूठी ख़बरों का खंडन करें में बिल्कुल स्वस्थ हूं और मैं कनाडा नहीं गया, प्लाज गलत ख़बरों को शेयर ना करें।
World Cup से पहले इस खिलाडी़ की मौत की झूठी ख़बर फैली

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क )इंग्लैंड में विश्व कप के आगाज से होने से पहले दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली हुई है। बता दें कि 1996 में श्रीलंका को खिताब दिलाने वाले जयसूर्या की इस ख़बर से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है।

World Cup से पहले इस खिलाडी़ की मौत की झूठी ख़बर फैली यानि भारतीय खिलाडी़ अश्विन भी परेशान हो गए । उन्होंने टि्वट करके बताया कि क्या सनथ जयसूर्या पर आ रही ख़बर सचहै मुझे वॉट्सएप पर ऐसी ख़बर मिली लेकिन टि्वटर पर ऐसा नहीं दिख रहा है।इसके बाद फैंस ने अश्विन को जानकारी दी कि ये ख़बर बिल्कुल झूठ है।World Cup से पहले इस खिलाडी़ की मौत की झूठी ख़बर फैली आपको बता दें कि जयसूर्या ने भी इस गलत ख़बर की पुष्टिकर दी है। उन्होंने टि्वटर अकाउंट पर जानकारी दी । कहा मेरे बारे में फैली झूठी ख़बरों का खंडन करें में बिल्कुल स्वस्थ हूं और मैं कनाडा नहीं गया, प्लाज गलत ख़बरों को शेयर ना करें। गौरतलब है कि आईसीसी ने श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाडी़ को क्रिकेट के सभी प्रारूप से दो साल के लिए प्रतिबंधित किया है इस बैन के बाद अब वो क्रिकेट प्रशासन में कोई जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं। World Cup से पहले इस खिलाडी़ की मौत की झूठी ख़बर फैली आईसीसी के खिलाफ एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर ये फैसला लिया है। उन पर दो बार आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप था। 12 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाना है जिसमें इस बार दस टीमें भाग ले रही हैं। बता दें कि विश्व कप राउंड रॉबिन प्रारूप में होने वाला है और 1992 के बाद ऐसा दूसरी दफा होने जा रहा है।

World Cup से पहले इस खिलाडी़ की मौत की झूठी ख़बर फैली

सनथ जयसूर्या की मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली हुई है। 1996 में श्रीलंका को खिताब दिलाने वाले जयसूर्या की इस ख़बर से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है।जयसूर्या ने भी इस गलत ख़बर की पुष्टि कर दी है। टि्वटर अकाउंट पर जानकारी दी । कहा मेरे बारे में फैली झूठी ख़बरों का खंडन करें में बिल्कुल स्वस्थ हूं और मैं कनाडा नहीं गया, प्लाज गलत ख़बरों को शेयर ना करें। World Cup से पहले इस खिलाडी़ की मौत की झूठी ख़बर फैली

Share this story