Samachar Nama
×

शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जिन्होनें कानून के खिलाफ जाकर काम किया और फिर इन पचडों में पड़े।हाल ही मे ईडी ने शाहरुख खान और उनकी कंपनी KKR पर आरोप लगाये है और संपति जब्त करने के आदेश दिये है ऐसे ही सलमान खान, संजय दत्त, राहुल भट्ट, रवीना टंडन, गोविंदा जैसे सितारें भी इस तरह के आरोपो में फंस चुके है।
शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का नाम हाल ही में घोटाले में सामने आया।जी हां दरअसल एक खबर की मानें तो रोजवैली पोंजी घोटाले में शाहरुख से जुड़ी कंपनी समेत तीन कंपनियों की 70 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली गई है।गौरतलब है कि शाहरुख आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक और निदेशक हैं। ऐसे में इस कंपनी का नाम भी इस घोटाले में सामने आया है।इसके साथ ही इस कंपनी में जूही चावला के पति जय मेहता का नाम भी शामिल है जो कि शाहरुख-गौरी की तरह इस मामले में फंस चुके है।खैर बॉलीवुड सितारों के साथ हो रहा ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कानून के खिलाफ जाने पर सितारों को सजा भुगतनी पड़ी है और वो कानून के दायरे से नहीं बच पाए।तो आइए आज हम बात करते है इन सितारों के बारे मेःशाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

संजय दत्तः बॉलीवुड के एक्टर संजय दत्त पर मुंबई बम धमाको के दौरान आरडीएक्स रखने के आरोप लगे है।ये हथियार रखना गैर कानूनी है ऐसे में संजय दत्त ने साल 2009 से 2013 तक पांच साल जेल में बिताये थे।हालांकि वो अब इन आरोपों से मुक्त हो चुके है।शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

सलमान खानः साल 1998 में सलमान खान हम साथ-साथ है कि शूटिंग के दौरन हिरण का शिकार करने गये थे।ऐसे में उन पर काला हिरण शिकार के आरोप लगे है जिसे लेकर पिछले एक दशक से ये केस चल रहा है साल 2018 में सलमान खान ने एक दिन जेल में बिताया।जिसके बाद लगातार इस केस पर सुनवाई चल रही है।शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्राः बॉलीवुड का ये कपल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची से संबंधों को लेकर चर्चा में आ चुका है जिसकी सुनवाई जारी है।हालांकि शिल्पा के पति राज इन आरोपों को पूरी तरह से नकार चुके है और इन्हें झूठा करार दिया है।शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

गोविंदा- बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा पर उनकी फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ के सेट पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का आरोप था। 2008-थप्पड़ मामले को सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में बंद कर दिया था।जिसके बाद गोविंदा ने राहत की सांस ली।शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

रवीना टंडनः बॉलीवुड की एक्ट्रेस रवीना पर साल 2018 में लिंकराज मंदिर के लोगों ने आरोप लगया था कि उन्होनें मंदिर में नो कैमरा विज्ञापन की शूटिंग की है जिसके लिए सख्ती से मना किया गया था।शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

राहुल भट्टः मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट पर 26/11 के साजिशकर्ता डेविड हेडली के साथ संबंध होने के आरोप लगे थे।जिसे लेकर काफी चर्चा हुई थी हालांकि इसी वजह से बाद राहुल बॉलीवुड में सक्रिय नहीं है।शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

मधुर भंडारकरः साल 2004 में मशहूर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर पर अपनी मॉडल का रेप करने के आरोप लगे है।ये केस कई सालों तक चला जिसके बाद2007 में खबर आई की प्रीति ने कानून के खिलाफ जाकर मधुर को मारने के प्रयास किये है।शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

नवाजुद्दीन सिद्दकीः फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान नवाजुद्दीन का नाम शाहरुख खान के साथ 500 करोड़ के ऑनलाइन पौंजी स्कैम से जोड़ा गया था।जिसे लेकर काफी खबरें सामने आई थी।हालांकि बाद मे एक बेवसाइड ने शाहरुख खान पर ये आरोप लगाये थे और नवाजुद्दीन को इससे मुक्त कर दिया था।वही दूसरी तरफ नवाजुद्दीन पर एक महिला का पीछा करवाने के आरोप लगे है।खबरों की मानें तो साल 2018 में नवाज ने पराई औरत का पीछा करने के साथ उसके कॉल्स रिकॉर्ड करवाये थे।शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

बॉलीवुड के गलियारों में आज हम बात कर रहे है उन सितारों के बारे में जिन्होनें कानून के खिलाफ जाकर काम किया और फिर इन पचडों में पड़े।हाल ही मे ईडी ने शाहरुख खान और उनकी कंपनी KKR पर आरोप लगाये है और संपति जब्त करने के आदेश दिये है ऐसे ही सलमान खान, संजय दत्त, राहुल भट्ट, रवीना टंडन, गोविंदा जैसे सितारें भी इस तरह के आरोपो में फंस चुके है। शाहरुख से पहले इन सितारों पर गिरी थी कानून तोड़ने की गाज

Share this story