Samachar Nama
×

मिलेगी हर काम में सफलता, बस घर से निकलने से पहले जरुर करें इस आसान से उपाय को

जयपुर। हम में से कोई भी व्यक्ति घर में रह कर नहीं रह सकता, किसी न किसी काम के लिए घर से बाहर चाहें वे पढ़ाई के लिए हो या नौकरी के लिए हो जाना ही पड़ता है। लेकिन जीवन में कभी कभी हम किसी खास काम से बाहर निकलते हैं। जिसके चलते अक्सर मन
मिलेगी हर काम में सफलता, बस घर से निकलने से पहले जरुर करें इस आसान से उपाय को

जयपुर। हम में से कोई भी व्यक्ति घर में रह कर नहीं रह सकता, किसी न किसी काम के लिए घर से बाहर चाहें वे पढ़ाई के लिए हो या नौकरी के लिए हो जाना ही पड़ता है। लेकिन जीवन में कभी कभी हम किसी खास काम से बाहर निकलते हैं। जिसके चलते अक्सर मन में ये उधेड बुन रहती है कि काम बनेगा या नहीं ऐसे में हम अशांत मन से बाहर निकलते हैं।

मिलेगी हर काम में सफलता, बस घर से निकलने से पहले जरुर करें इस आसान से उपाय को

लेकिन आज हम इस लेख में कुछ ऐसे उपाय लेकर आएं हैं जिनको करने से हम काम को लेकर मन में हो रहें संसय से बच सकते हैं। साथ ही जिस काम को लेकर घर से निकले हैं उस काम में आसानी से सफलता मिलेगी।

मिलेगी हर काम में सफलता, बस घर से निकलने से पहले जरुर करें इस आसान से उपाय को

  • घर से विशेष काम से निकलने से पहले भगवान गणेश को याद कर विपरीत दिशा में 4 कदम आगे बढें उसके बाद अपने गंतव्य पर निकलें, ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है।
  • किसी शुभ काम के लिए घर से निकलने से पहले गुड़ खाकर और थोड़ा पानी पीकर निकलें, जिससे काम में आसानी से सफलता मिलेगी।

मिलेगी हर काम में सफलता, बस घर से निकलने से पहले जरुर करें इस आसान से उपाय को

  • शुभ काम के लिए जाते समय घर की चौखट के बाहर पर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें उसके बाद घर से बाहर पैर निकलें और पलट कर पीछें ना देखें, जिससे काम आसानी से बनेगा।
  • अगर व्यापार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहें है तो फिटकरी को लाल कपड़े में बांधकर घर के मेन दरवाजे पर लटका दें। ऐसा करने से सभी नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर हो जाती है व काम में सफलता मिलती है।

मिलेगी हर काम में सफलता, बस घर से निकलने से पहले जरुर करें इस आसान से उपाय को

 

घर से विशेष काम से निकलने से पहले भगवान गणेश को याद कर विपरीत दिशा में 4 कदम आगे बढें उसके बाद अपने गंतव्य पर निकलें, ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है।

Share this story