Samachar Nama
×

शराब की वजह से बिच्छु ले लेता है खुद की जान, जानें ऐसे

अगर बिच्छू पर शराब की थोड़ी भी मात्रा गिर जाए तो वो तुरंत पागल होकर खुद को काट लेता है जिससे उसकी मौत जाती है । पुस्तकालयो से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली किताब “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” है । खुद को गुदगुदी करना नामुमकिन है । किसी चीज से ध्यान हटाने के लिए कोई पहेली या 'सुडोकू' हल कीजिए।
शराब की वजह से बिच्छु ले लेता है खुद की जान, जानें ऐसे

जब भी हम लोग अपने आस—पास में हो रही घटनाओं पर नजर डालते हैं तो कई बार हमें उनको देखकर अचरज होता है और उनकी सत्यता पर भी सवाल खड़े हो जाते है। आज हम आपको जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी ही रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको जानकर आप भी चौंक जाएंगे ।

अगर बिच्छू पर शराब की थोड़ी भी मात्रा गिर जाए तो वो तुरंत पागल होकर खुद को काट लेता है जिससे उसकी मौत जाती है । पुस्तकालयो से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली किताब “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” है । खुद को गुदगुदी करना नामुमकिन है । किसी चीज से ध्यान हटाने के लिए कोई पहेली या ‘सुडोकू’ हल कीजिए।

यदि कभी आपका अपहरण हो जाए और हाथ-पैर बांध दिए जाए तथा आपके मुंह पर टेप लगा दी जाए तो आप टेप को उतारने के लिए उसे चाटना शुरू करे दें वो अपने आप हट जाएगी । अगर कपड़े सिकुडकर छोटे हो गए हैं तो उन्हें गर्म पानी और हेयर कंडीशनर के घोल में 5 मिनिट के लिए भिगो दीजिए । वो वापस पुरानी साइज में आ जाएंगे ।

क्या आप जानते हैं, मूंगफली का उपयोग डाइनामाइट में किया जाता है।

 

अगर बिच्छू पर शराब की थोड़ी भी मात्रा गिर जाए तो वो तुरंत पागल होकर खुद को काट लेता है जिससे उसकी मौत जाती है । पुस्तकालयो से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली किताब “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” है । खुद को गुदगुदी करना नामुमकिन है । किसी चीज से ध्यान हटाने के लिए कोई पहेली या 'सुडोकू' हल कीजिए। शराब की वजह से बिच्छु ले लेता है खुद की जान, जानें ऐसे

Share this story