Samachar Nama
×

beauty tips:इन आसान उपायों से निखारे चेहरे की त्वचा, दाग धब्बों की परेशानी होगी दूर

जयपुर।बदलती लाइफस्टाइल के कारण त्वचा संबंधी परेशानियां अधिक बढ़ रही है।त्वचा की ठीक प्रकार से देखभाल ना करने से हमारे चेहरे की त्वचा पर कील—मुहांसे, दाग धब्बों और झुर्रिया पड़ने की परेशानी होने लगती है।ऐसे में आप कुछ खास घरेलु उपायों की मदद से अपने चेहरे का निखार बढ़ा सकते है।आप अपनी त्वचा को पोषण
beauty tips:इन आसान उपायों से निखारे चेहरे की त्वचा, दाग धब्बों की परेशानी होगी दूर

जयपुर।बदलती लाइफस्टाइल के कारण त्वचा संबंधी परेशानियां अधिक बढ़ रही है।त्वचा की ठीक प्रकार से देखभाल ना करने से हमारे चेहरे की त्वचा पर कील—मुहांसे, दाग धब्बों और झुर्रिया पड़ने की परेशानी होने लगती है।ऐसे में आप कुछ खास घरेलु उपायों की मदद से अपने चेहरे का निखार बढ़ा सकते है।आप अपनी त्वचा को पोषण देने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकती है।

beauty tips:इन आसान उपायों से निखारे चेहरे की त्वचा, दाग धब्बों की परेशानी होगी दूरइसके लिए आप ग्रीन टी बैग को पानी में डालकर उबाले। फिर इस ग्रीन टी बैग को ठंडा कर इसमें ब्राउन शुगर और क्रीम मिला कर फेस पैक बना कर अपने चेहरे पर लगाएं।इससे हमारे चेहरे की त्वचा से दाग धब्बों की परेशानी दूर होती है और हमारे चेहरे का निखार बढ़ता है।

beauty tips:इन आसान उपायों से निखारे चेहरे की त्वचा, दाग धब्बों की परेशानी होगी दूरआप अपने चेहरे की त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए नींबू का रस, जैतून का तेल और शहद को मिला कर फेसपैक बना अपने चेहरे पर लगाए। इसके बाद धीरे—धीरे अपने चेहरे की मसाज करें।कुछ देर तक इस पेस्ट को लगाकर रखने के बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।

beauty tips:इन आसान उपायों से निखारे चेहरे की त्वचा, दाग धब्बों की परेशानी होगी दूरइससे हमारे चेहरे की त्वचा से कील—मुहांसों और दाग धब्बों की परेशानी दूर होती है।साथ हमारे चेहरे की चमक भी काफी बढ़ जाती है जिससे हमारे चेहरा बेहद आकर्षक दिखाई देता है।आप अपने चेहरे का निखार बढ़ाने के लिए ओटमिल और कच्चा दूध मिला कर फेस पैक बना लें।फिर इस फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाते हुए हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करें।

beauty tips:इन आसान उपायों से निखारे चेहरे की त्वचा, दाग धब्बों की परेशानी होगी दूरआप थोडी देर तक इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा कर रखे और फिर साफ पानी से अपने चेहरे को धो लें।दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड हमारे चेहरे का निखार बढ़ाने में मदद करता है और इससे हमारा चेहरा बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।

Share this story