Samachar Nama
×

beauty tips:कोरोना दौर में त्वचा को पोषण देने के लिए, इन घरेलु उपायों का करें इस्तेमाल

जयपुर।आजकल कोरोना संक्रमण के कारण हम लोग अपनी स्किन का अच्छे ध्यान भी नहीं रख पा रहे है।क्योंकि पहले तो हम त्वचा के निखार को बनाए रखने के लिए पार्लर जाते थे पर अब तो बहार निकलने से भी डर लगता है।हम लोग अपने चेहरे को निखार ने के बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करते
beauty tips:कोरोना दौर में त्वचा को पोषण देने के लिए, इन घरेलु उपायों का करें इस्तेमाल

जयपुर।आजकल कोरोना संक्रमण के कारण हम लोग अपनी स्किन का अच्छे ध्यान भी नहीं रख पा रहे है।क्योंकि पहले तो हम त्वचा के निखार को बनाए रखने के लिए पार्लर जाते थे पर अब तो बहार निकलने से भी डर लगता है।हम लोग अपने चेहरे को निखार ने के बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करते है ,जो कि हमारी स्किन के लिए ज्यादा टाइम के लिए सही नहीं है।ऐसा करने से हमारी त्वचा को भी हानि भी पहुचती है।ऐसे में आप घर पर कुछ आसान उपायों की मदद से अपने चेहरे के निखार को बनाए रख सकती है।

– लिप बाम,
इसके लिए हमे एक बड़ा चम्मच बादाम का तेल, तीन चम्मच नारियल तेल, दो चम्मच कोको पाउडर और १/४ ग्रेट करी हुई वैक्स चाहिए।उसके बाद हमे ये सब चीजें एक बर्तन में डालनी है और उस बर्तन को हमे पानी से भरे हुए एक बर्तन में डाल देना है (जैसे हम लोग चॉकलेट मेल्ट करते है वैसे ही) और इसे धीमी आंच पर तब तक रखना है जब तक ये अच्छे से पिघल ना जाए ।जब ये होजय तो इसे हमे अपनी एक छोटी सी डिब्बी में डाल लेना है और इसे उसे करना है।

– मेकअप रिमूवर,
इसके लिए हमे तीन चार चमच अंगूर के बीच का तेल और एक चमच कास्तर ऑयल चाहिए ,फिर इन दोनों तेलों को हमे अच्छे से मिलाकर एक बॉटल में स्टोर कर लेना है।जब भी हमे मेकअप हटाना होगा तो हम इसे कॉटन में लेकर हटा सकते है ।

– पेडीक्योर,
इसके लिए सबसे पहले हमे गुनगुना पानी चाहिए फिर उस पानी में हमे दो तीन चमच नमक और एक दो नींबू का रस डाल लेना है।कुछ मिनट तक हमे अपने पैर पानी में रखने है,फिर पैरो को हमे पानी से निकाल लेना है और बचे हुए नींबू को हमे अपने पैरो पे रगड़ लेना है।इससे फटी एडिया और त्वचा के फटने की समस्या दूर होती है।

Share this story