Samachar Nama
×

beauty tips:सर्दी में ग्लोइंग स्किन के पाने के लिए, आप इस प्रकार करें त्वचा की देखभाल

जयपुर।सर्दी के मौसम में त्वचा का खास देखभाल करना आवश्यक है।क्योंकि त्वचा की ठीक प्रकार से देखभाल ना करने से त्वचा मुरझा जाती है और इससे हमारे चेहरे का निखार बिगड़ जाता है।ऐसे में आप सर्दी के मौसम में ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए निम्न प्रकार से देखभाल कर सकती है।:— गुनगुने पानी से चेहरा
beauty tips:सर्दी में ग्लोइंग स्किन के पाने के लिए, आप इस प्रकार करें त्वचा की देखभाल

जयपुर।सर्दी के मौसम में त्वचा का खास देखभाल करना आवश्यक है।क्योंकि त्वचा की ठीक प्रकार से देखभाल ना करने से त्वचा मुरझा जाती है और इससे हमारे चेहरे का निखार बिगड़ जाता है।ऐसे में आप सर्दी के मौसम में ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए निम्न प्रकार से देखभाल कर सकती है।:—

गुनगुने पानी से चेहरा धोएं—
आप सुबह उठने के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धोएं।इससे चेहरे की त्वचा पर जमा रात की गंदगी निकल जाती है और इससे चेहरे की त्वचा से तैलीयपन की समस्या दूर होती है।जिससे कील—मुहांसे व दाग धब्बों की परेशानी नहीं होती है।

स्टीम का करें इस्तेमाल—
सर्दी के मौसम में त्वचा को ठंड से बचने के लिए आप स्टीम का इस्तेमाल अवश्य करें।आप इसके लिए कोई भी फेस पैक लगाने से पहले एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ लें और इससे अपना चेहरे की त्वचा को थपथपा कर हल्के हाथ से पोंछे। इससे आपके स्किन पोर्स खुल जाएंगे और फेस मास्क गहराई तक स्किन की सफाई करने में मदद करेंगा।

घरेलु फेस पैक का करें इस्तेमाल—
कई बार कैमिकल युक्त फेसपैक का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा संबंधी परेशानियां बढ़ जाती है।ऐसे में आप त्वचा के निखार को बनाए रखने के लिए घरेलु फेसपैक का इस्तेमाल करें।इसके लिए आप सुबह नहाने या रात में सोने से पहले हल्दी और टमाटर के रस का फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।आप कुछ देर बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।इससे चेहरे की त्वचा का निखार बढ़ता है।

Share this story