Samachar Nama
×

विराट और कुंबले के बीच मौजूद मन मुटाव को इस तरह दूर करने जा रही है BCCI

बीते दिनों की ख़बरों में प्रमुख रुप से यह बात सामने आई थी कि कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद कायम है । पर हाल ही की ख़बरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई के दो अधिकारी इस मामले को सुलझाने के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं। बता
विराट और कुंबले के बीच मौजूद मन मुटाव को इस तरह दूर करने जा रही है BCCI

बीते दिनों की ख़बरों में प्रमुख रुप से यह बात सामने आई थी कि कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद कायम है । पर  हाल ही की ख़बरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई के दो अधिकारी इस मामले को सुलझाने के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं।

बता दें की  भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड पहुंची इस बीच कोच और  कप्तान के बीच मतभेद की ख़बरों के बाद ये दो अधिकारी इस मसले को सुलझाने के लिए जा रहे हैं।वहीं चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून को होने जा रहा है , इस टूर्नामेंट को मिनी वर्ल्डकप के नाम से भी जाना जाता है और यह टूर्नामेंट भारत के लिए बड़ा ही अहम हैं ।

विराट और कुंबले के बीच मौजूद मन मुटाव को इस तरह दूर करने जा रही है BCCI
विराट कोहली और अनिल कुंबले

पर इस चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कप्तान और कोच के बीच मतभेद बन गए तो , सूत्र से मिली खबरों से ऐसा लगा  रहा है कि इसी खास वजह की बदौलत बीसीसीआई दो अधिकारी इस मामले को सुलझाए जाने के लिए इंग्लैंड जा रहें हैं । बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक कार्यकारी सचिव अभिताभ चौधरी का इंग्लैंड द्वारा उनके दुबई जाने से पहले ही तय था।

ये दुबई पाकिस्तानी क्रिकेट अधिकारियों से बात के लिए गए थे  लेकिन बीसीसीआई जनरल मैनेजर, क्रिकेट ऑपरेशंस का इंग्लैंड दौरा हाल में निर्धारित किया गया है। साथ प्रशासकों की कमेटी हेड विनोद राय का दौरा भी हाल ही मैं फिक्स किया गया है।

सू्त्रों से मिली ख़बरों से ऐसा भी माना जा रहा है कि इससे पहले इन अधिकारियों का जाने का कार्यक्रम फिक्स नहीं थी । पर कप्तान और कोच के बीच बड़ते मनमुटाव के बाद ये कार्यक्रम तय  किया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी: ऐसा क्या हो गया की भारत पाक के मैच में नहीं खेल पाएंगे महेंद्र सिंह धोनी?

थाईलैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में इन भारतीय खिलाड़ियों ने कर दिखाया कमाल

इस बडे़ क्रिकेटर ने धोनी को लेकर की है भविष्यवाणी , क्या सच होगी 2019 में?

BCCI के इस बड़े प्रशासनिक पद से अाखिर क्यों दे दिया इस बड़े इतिहासकार ने इस्तीफा? जानिए इसके पीछे का सच

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भिड़ रही हैं ये दो टीमें, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी

Share this story