Samachar Nama
×

कुंबले से भी ज्यादा सैलरी रवि शास्त्री को देने जा रही है BCCI

रवि शास्त्री कोच पद पर नियुक्त हो गय, वैसे तो विराट के भी रवि शास्त्री से अच्छे संबंध रहे है इसलिए टीम इंडिया में अब कोई नहीं विवाद नहीं रहने वाला । रवि शास्त्री कोच बनने के साथ ही उन्हें अपनी पसंदीदा टीम भी मिली है, शास्त्री के मर्जी के अनुसार भरत अरुण गेंदबाजी कोच
कुंबले से भी ज्यादा सैलरी रवि शास्त्री को देने जा रही है BCCI

रवि शास्त्री कोच पद पर नियुक्त हो गय, वैसे तो विराट के भी रवि शास्त्री से अच्छे संबंध रहे है इसलिए टीम इंडिया में अब कोई नहीं  विवाद नहीं रहने वाला ।  रवि शास्त्री कोच बनने के साथ ही उन्हें अपनी पसंदीदा टीम भी मिली है, शास्त्री के मर्जी के अनुसार भरत अरुण गेंदबाजी कोच बन गए हैं, और श्रीधर को फील्डिंग कोच बनाया गया है ।

ये भी पढ़ें :  इस पाक गेंदबाज ने कोहली को माना मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

पर टीम इंडिया कोच यानि रवि शास्त्री से जुड़ी एक ख़बर निकलकर सामने आई है, और उनके अनुसार इनका सालना वेतन 8 करोड़ रहने वाला है , और बताया जा रहा है ये वेतन कुंबले से भी ज्यादा होगा । बता दें की टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का वेतन 6 करोड़ रुपए था ।

कुंबले से भी ज्यादा सैलरी रवि शास्त्री को देने जा रही है BCCI

ये भी पढ़ें – आखिर क्यों रवि शास्त्री के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने

और इस आधार पर  ये समझा जा सकता है, शास्त्री को कुंबले से ज्यादा वेतन मिलने वाला है । लेकिन इस दौरान जो बात निकलकर सामने आई है , जितने वेतन बढ़ाने के  बात अनिल कुंबले ने रखी थी, रवि शास्त्री का उतना वेतन बढ़ा दिया गया । साथ इस क्रम में बांकी स्पोर्टिंग स्टॉफ कोच को दो दो करोड़ मिलने वाले हैं ।

कुंबले से भी ज्यादा सैलरी रवि शास्त्री को देने जा रही है BCCI

ये भी पढ़ें : क्या इस महान क्रिकेटर की भविष्यवाणी हो पाएगी सही, विराट तोड़ देंगे तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, कमेंट में दें अपनी राय

वहीं रवि शास्त्री ने बीसीसीआई की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कहा था कहा है कि द्रविड़ और जहीर खान दोनों अच्छे क्रिकेटर्स हैं और इन दोनों के लिए सलाह हमेशा टीम के लिए फायदेमंद होगी। बता दें की द्रविड़ और जहीर खान की टीम स्टॉफ में क्या भूमिका रहने वाली इसको लेकर अभी  तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story