Samachar Nama
×

कप्तान कोहली पर मंडराया खतरा, अब देना पड़ सकता है इस्तीफा !

टीम इंडिया इन दिनों अपने श्रीलंका दौरे पर है और गॉले टेस्ट मैच में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है । इस मैच में दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतक जड़कर, अपने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को अपने पक्ष में करती हुई नजर आ रही
कप्तान कोहली पर मंडराया खतरा, अब देना पड़ सकता है इस्तीफा  !

टीम इंडिया इन दिनों अपने श्रीलंका दौरे पर है और गॉले टेस्ट मैच में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही  है । इस मैच में दूसरी  पारी में विराट कोहली ने शतक जड़कर, अपने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को अपने पक्ष में करती हुई नजर  आ रही है।

ये भी पढ़ें : Video: ये दिग्गज खिलाड़ी मैच में कुछ इस तरह हो गया रन आउट देखकर आप भी चौंक जाओगे

पर कप्तान कोहली को इसी बीच एक बढ़ा झटका लग गया है , दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नया फरमान जारी किया है कि  जिसके चलते कोहली की अपनी नौकरी से इस्तीफा देना पड़ सकता है, बोर्ड के इस निर्देॆश के चलते विराट कोहली नौकरी को नहीं कर सकते हैं ।

ये भी पढ़ें: VIDEO : लानत है इस बल्लेबाज पर जो क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी गेंद पर उड़वा बैठा स्टंप

BCCI ने शख्त रुख अपनाते हुए बांकि क्रिेकेटरों को सार्वजनिक नौकरी चोड़ने का निर्देश दिया है । बता दें की इस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ओएनजीसी  में बतौर मैनेजर नियुक्त है  और विराट स्थानीय टू्र्नामेेंट में ओएनजीसी की ओर से खेल भी चुके हैं ।

ये भी पढ़ें : कोच भले ही ना बन पाएं हो सहवाग पर अब खेल मंत्रालय ने सौंप दिया है ये बड़ा काम

बता दें की कप्तान के अलावा बीसीसीआई ने अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा सहित कई भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सख्त चेतावनी जारी की है , जो तमाम सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से जुड़े हुए हैं।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story