Samachar Nama
×

BCCI ने लिया है एक अहम फैसला, अब इन क्रिकेटरों की किस्मत खुलने वाली है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है जिससे 13 पूर्व क्रिकेटरों को फायदा होने वाला है । बीसीसीआई शुरुआती समय में इस फैसले को लेकर आनाकानी कर रहा था । लेकिन उसने प्रशासक समित के उस फैसले को मान लिया जिसके तहत 13 पूर्व क्रिकेटरों को 35 लाख रुपये का एकमुश्त
BCCI  ने लिया है एक अहम फैसला, अब इन क्रिकेटरों की किस्मत खुलने वाली है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है जिससे 13 पूर्व क्रिकेटरों को फायदा होने वाला है । बीसीसीआई शुरुआती समय में इस फैसले को लेकर आनाकानी कर रहा था । लेकिन उसने प्रशासक समित के उस फैसले को मान लिया जिसके तहत 13 पूर्व  क्रिकेटरों को 35 लाख रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।

इसमें 1970 के बाद भारत के लिए एक से नौ टेस्ट मैच खेले क्रिकेटर शामिल हैं । इसका लाभ अतुल वासन और लालचंद राजपूत जैसे क्रिकेटरों को भी मिल जाएगा । बीसीसीआई के सूत्र ने प्रमुख रुप से यह बात इंगित की है कि कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बैठक के दौरान प्रशासक समिति क आश्वासन दिया है कि बोर्ड की 26 जून को होने वाली आम सभा में इस फैसले को मंजूर दे दी जाएगी।

BCCI  ने लिया है एक अहम फैसला, अब इन क्रिकेटरों की किस्मत खुलने वाली है

बता दें की कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने इस बैठक में स्काइफ के जरिए हिस्सा लिया था।  इससे पहले मार्च के दौरान बीसीसीआई  ने इस फैसले को लेकर ऐतराज भी जताया था। और उसके तमाम अधिकारियों कहना था कि बोर्ड का यह नीतिगत फैसला है इसके लिए विनोद राय वाली प्रशासक समिति की मंजूरी की आवश्यकता नहीं है।

सूत्र मिली जानकारी से पता चलता है कि प्रशासक समिति पहले इस फैसला कर चुकी है और बीसीसीआई अब उसे मंजूर देगी । बोर्ड की वित्त समिति इस तरह फैसलो को लेकर काम करेगी, इसलिए जो पूर्व खिलाड़ी इस दायरे में आते हैं उन्हें 35 लाख रुपए मिलेंगे।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

ICC बल्लेबाज रैकिंग में विराट पहुंचे नंबर 1 पर, जानिए और किस भारतीय बल्लेबाज का नाम शामिल है इसमें

सौरव गांगुली से शर्त हार बैठा ये क्रिकेटर, अब इस अपने ही देश के विरुद्ध करना होगी ये काम

युवराज अपने नाम करने जा रहे हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, जो अब तक दिग्गज क्रिकेटरों के नाम है

video: पहली बार दिखाई दिया विराट कोहली का हमशक्ल, जानिए कैसे रहता है ये हमशक्ल!

ये है वो बात जो विराट ने अनुष्का से पहली बार शेयर की थी और हो गया था प्यार!

Share this story