Samachar Nama
×

विराट कोहली को BCCI ने दिया करारा झटका, ज्यादा नहीं मिलेगा इनका साथ!

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। पिछले दिनों कोहली ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों को पूरे समय के लिए पत्नियों को साथ रखने इजजात दी जाए । लेकिन अब ख़बर है कि उनकी इस मांग को बीसीसीआई ने नामंजूर कर दिया है। ख़बरों की माने तो कोहली की इस मांग पर सीओए के
विराट कोहली को BCCI ने दिया करारा झटका, ज्यादा नहीं मिलेगा इनका साथ!

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। पिछले दिनों कोहली ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों को पूरे समय के लिए पत्नियों को साथ  रखने इजजात दी जाए । लेकिन अब ख़बर है कि उनकी इस मांग को बीसीसीआई  ने नामंजूर कर दिया है।विराट कोहली को BCCI ने दिया करारा झटका, ज्यादा नहीं मिलेगा इनका साथ!  ख़बरों की माने तो कोहली की इस मांग पर सीओए के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय कप्तान कोहली ने ऐसी मांग की है पर हम जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के पक्ष में नहीं है। हमने कहा है कि इसे नए पदाधिकारियों के पास पहुंचा देंगे । फिलहाल नीतियों में अभी कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है।

विराट कोहली को BCCI ने दिया करारा झटका, ज्यादा नहीं मिलेगा इनका साथ! वर्तमान नियमों का हवाला लिया जाए तो विदेशी दोरों क्रिकेटरों की पत्नियों दो सप्ताह तक ही साथ ही रह सकती हैं । वैसे देखा जाए तो कोई भी विदेशी दौरे से इस अवधि से ज्यादा होता है। और इसलिए खिलाड़ियों की पत्नि को वापस आना पड़ता है ।

विराट कोहली को BCCI ने दिया करारा झटका, ज्यादा नहीं मिलेगा इनका साथ!  वैसे ख़बरों में सामने आया है कि कोहली की इस मांग की विनोद राय औ डायना इडुल्जी की अध्यक्षता वाली सीओए तक पहुंचा दी है। सीएओ ने यह कहकर मांग को लेकर लटका दिया है कि इस मामले में भारतीय टीम मैनेजर पहले आधिकारिक रूप से अनुरोध करना होगा।

विराट कोहली को BCCI ने दिया करारा झटका, ज्यादा नहीं मिलेगा इनका साथ!

इसके बाद इस पर विचार किया जाएगा । गौरतलब है कि विराट कोहली इस वक्त दुनिया के  सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों  में से एक हैं। और उनकी बल्लेबाजीं के दुनिया भर में कई दीवाने हैं।बतौर कप्तानी भी वह भारतीय टीम को ऊंचाईयों पर पहुंचा रहे हैं ।

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली की मांग मानी जानी चाहिए कमेंट में बताएं

Share this story