Samachar Nama
×

बांग्‍लादेश ने 2019 विश्‍व कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत के बाद अब पडोसी मुल्क बांग्लादेश ने भी आगामी विश्व कप के लिए 15सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दे की टीम कमान जहां मशर्फे मुर्तजा के हाथों में होगी, वहीं शाकिब अल हसन उप कप्तान की भूमिका में होंगे। बल्लेबाज ऑलराउंडर मोसाद्देक हुसैन और अबु जायेद को भी
बांग्‍लादेश ने 2019 विश्‍व कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत के बाद अब पडोसी मुल्क बांग्लादेश ने भी आगामी विश्व कप के लिए 15सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दे की टीम कमान जहां मशर्फे मुर्तजा के हाथों में होगी, वहीं शाकिब अल हसन उप कप्तान की भूमिका में होंगे। बल्लेबाज ऑलराउंडर मोसाद्देक हुसैन और अबु जायेद को भी विश्व कप के लिए मौका दिया गया है।बांग्‍लादेश ने 2019 विश्‍व कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तानटीम में शाकिब, मशर्फे मुर्तजा, तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह के रूप में अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं । दूसरी ओर युवा खिलाड़ी का संतुलन भी टीम में नजर आता है।बता दें की अबु  जायेद टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और सीमित ओवर में भी उन्हें पहला मुकाबला खेलना है ।बांग्‍लादेश ने 2019 विश्‍व कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तानटीम में तास्कीन अहमद को एड़ी की चोट का खामियाजा भुगतना पड़ा है और उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई ।इसके अलावा टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप के लिए लिटन दास, मेहदी हसन, मोम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान को खासतौर से जगह दी और सौम्या सरकार भी टीम का हिस्सा बने हैं ।बांग्‍लादेश ने 2019 विश्‍व कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तानबता दें की विश्व कप के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है और अभी तक भारत,न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रलिया और बांग्लदेश ने टीम की घोषणा कर दी है। बता दें की इंग्लैंड में 30में से विश्वकप आगाज होना है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा। बांग्‍लादेश ने 2019 विश्‍व कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

2019 आईसीसी विश्‍व कप के लिए बांग्‍लादेश की टीम  –

मशर्फे मुर्तजा (कप्‍तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्‍य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्‍लाह, शाकिब अल हसन, मोहम्‍मद मिथुन, शब्‍बीर रहमान, मोसाद्देक हुसैन, मोहम्‍मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्‍ताफिजुर रहमान और अबु जायेद।

2019 आईसीसी विश्‍व कप के लिए बांग्‍लादेश की टीम  - मशर्फे मुर्तजा (कप्‍तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्‍य सरकार, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्‍लाह, शाकिब अल हसन, मोहम्‍मद मिथुन, शब्‍बीर रहमान, मोसाद्देक हुसैन, मोहम्‍मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्‍ताफिजुर रहमान और अबु जायेद।

Share this story