Samachar Nama
×

बहुला चतुर्थी 2020: आज मनाया जा रहा बहुला चतुर्थी पर्व, जानिए इससे जुड़ी व्रत कथा

7 अगस्त दिन शुक्रवार यानी की आज बहुला चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा हैं आज के दिन जगत के पालनहार श्री विष्णु और भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना की जाती हैं साथ ही गायों को भी आज के दिन पूजा जाता हैं इस त्योहार के पीछे भी एक पौराणिक कथा जुड़ी हैं बहुला
बहुला चतुर्थी 2020: आज मनाया जा रहा बहुला चतुर्थी पर्व, जानिए इससे जुड़ी व्रत कथा

7 अगस्त दिन शुक्रवार यानी की आज बहुला चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा हैं आज के दिन जगत के पालनहार श्री विष्णु और भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना की जाती हैं साथ ही गायों को भी आज के दिन पूजा जाता हैं इस त्योहार के पीछे भी एक पौराणिक कथा जुड़ी हैं बहुला चतुर्थी व्रत को करने वाले लोगों को इससे जुड़ी पौराणिक व्रत कथा को जरूर पढ़ना चाहिए तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बहुला चतुर्थी की पूरी व्रत कथा।बहुला चतुर्थी 2020: आज मनाया जा रहा बहुला चतुर्थी पर्व, जानिए इससे जुड़ी व्रत कथा

पौराणिक कथा—
जब जगत के पालनहार श्री विष्णु ने कृष्ण रूप में अवतार लिया, तब देवी देवताओं ने इनकी लीला देखने के लिए गोप गोपियों का अवतार लिया था। एक कामधेनु नाग की गाय थी। जिसके मन में श्रीकृष्ण की सेवा का विचार आया। उसने अपने अंश से बहुला नाम की गाय बनाई और वह नंद बाबा की गौशाला में जाकर शामिल हो गई। भगवान कृष्ण को भी इस गाय से बहुत प्रेम था।बहुला चतुर्थी 2020: आज मनाया जा रहा बहुला चतुर्थी पर्व, जानिए इससे जुड़ी व्रत कथा एक दिन बहुला की परीक्षा लेने का ख्याल कृष्ण के मन में आया। बहुला जब खेत में घास चल रही थी। तब भगवान ​कृष्ण सिंह रूप में प्रकट हो गए। सिंह को अपने सामने खड़ा देख वो बहुत भयभीत हो गई। मगर फिर भी उसने हिम्मत जुटाई और कहा कि हे वनराज उसका बछड़ा बहुत भूखा हैं उसे दूध पिलाकर वो सिंह का आहार बनने वापस आ जाएगी। सिंह ने कहा कि तुम तो मेरे साने हो मैं आहार को कैसे जाने दूं। अगर तुम वापस नहीं आई तो मैं भूखा ही रह जाउगा।बहुला चतुर्थी 2020: आज मनाया जा रहा बहुला चतुर्थी पर्व, जानिए इससे जुड़ी व्रत कथा

इस पर बहुला ने धर्म और सत्य की शपथ ली और कहा कि वो जरूर वापस आएगी। जब बहुला ने शपथ ली तो उससे प्रभावित होकर भगवान कृष्ण ने गाय को जाने दिया। बहुला ने अपने बछड़े को दूध पिलाया और सिंह के पास वन वापस आ गई। बहुला चतुर्थी 2020: आज मनाया जा रहा बहुला चतुर्थी पर्व, जानिए इससे जुड़ी व्रत कथा उसकी सत्यनिष्ठा देख भगवान कृष्ण बहुत प्रसन्न हुए और अपने असली रूप में आ गए। उन्होंने कहा, हे बहुला तुम परीक्षा में सफल हुई। अब से गौ माता के रूप में भाद्रपद चतुर्थी तिथि के दिन तुम्हारी पूजा होगी। जो इस दिन तुम्हारी पूजा करेगा उसे धन और संतान का सुख प्राप्त होगा। बहुला चतुर्थी 2020: आज मनाया जा रहा बहुला चतुर्थी पर्व, जानिए इससे जुड़ी व्रत कथा

Share this story