Samachar Nama
×

BAFTA Award 2019: बेस्ट फिल्म बनी ‘रोमा’, ‘द फेवरेट’ को मिला सात खिताब, देखें पूरी लिस्ट

72वें ब्रिटिश एकेडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन आट्स यानी (बाफ्टा) को ऐलान हो गया है। इस अवॉर्ड का आयोजन लंदन के रोयाल अलबर्ट हॉल में किया गया था। लेकिन इस बार बाफ्टा में फिल्म रोमा का जलवा रहा। इसके अलावा इस साल बनी सुपरहिट फिल्म द फेवरेट ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किया हैं।
BAFTA Award 2019: बेस्ट फिल्म बनी ‘रोमा’, ‘द फेवरेट’ को मिला सात खिताब, देखें पूरी लिस्ट

72वें ब्रिटिश एकेडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन आट्स यानी (बाफ्टा) को ऐलान हो गया है। इस ​अवॉर्ड का आयोजन लंदन के रोयाल अलबर्ट हॉल में किया गया था। लेकिन इस बार बाफ्टा में फिल्म रोमा का जलवा रहा। इसके अलावा इस साल बनी सुपरहिट फिल्म द फेवरेट ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किया हैं। जी हां आपको बता दें कि फिल्म द फेवरेट को कुल 12 नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें सबसे ज्यादा अवॉर्ड इस फिल्मो को हासिल हुआ है। फिल्म ने 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। ओलिविया कोलमैन को ​इसके लिए बेस्ट अभिनेेत्री के खिताब से नवाजा गया है।BAFTA Award 2019: बेस्ट फिल्म बनी ‘रोमा’, ‘द फेवरेट’ को मिला सात खिताब, देखें पूरी लिस्ट वहीं बेस्ट निर्देशक और बेस्ट फिल्म के खिताब सहित ‘रोमा’ के हिस्से में 4 अवॉर्ड्स आए। द फेवरेट का निर्देशन योरगस लैंथिमोस ने किया है। वहीं रोमा का निर्देशन अलफोंसो कुआरोन ने किया है। रोमा और द फेवरेट ने इस बार बाफ्टा अवॉर्ड में बाजी मारी हैं। हम आपने इस लेख में आपके लिए बाफ्टा अवॉर्ड के विनर की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं।BAFTA Award 2019: बेस्ट फिल्म बनी ‘रोमा’, ‘द फेवरेट’ को मिला सात खिताब, देखें पूरी लिस्ट

आइए ​देखें बाफ्टा अवॉर्ड की पूरी लिस्ट—

बेस्ट निर्देशक: अलफोंसो कुआरोन (फिल्म रोमा के लिए)

बेस्ट फिल्म: रोमा

बेस्ट एक्ट्रेस: ओलिविया कोलमैन (द फेवरेट के लिए)

बेस्ट एक्टर: रमी मलिक (बोहेमियन रैपसोडी के लिए)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रशेल वैज {Rachel Weisz} (द फेवरेट के लिए)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: महरशला अली (ग्रीन बुक के लिए)BAFTA Award 2019: बेस्ट फिल्म बनी ‘रोमा’, ‘द फेवरेट’ को मिला सात खिताब, देखें पूरी लिस्ट

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म: द फेवरेट

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन: रफहाउस

बेस्ट ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म: 73 काउस

बेस्ट डॉक्यूमेंटरी: फ्री सोलो

आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाई अ ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर: बीस्ट – माइकल पीयर्स (राइटर/निर्देशक), लॉरेन डार्क (प्रोड्यूसर)BAFTA Award 2019: बेस्ट फिल्म बनी ‘रोमा’, ‘द फेवरेट’ को मिला सात खिताब, देखें पूरी लिस्ट

बेस्ट फिल्म नोट इन द इंग्लिश लैंग्वेज: रोमा

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: द फेवरेट

बेस्ट मेकअप और हेयर: द फेवरेट

बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन: द फेवरेट

बेस्ट एडिटिंग: वाइस

बेस्ट सिनेमाटोग्राफी: रोमा

बेस्ट स्पेशल विज़ुअल इफेक्ट्स: ब्लैक पैंथरBAFTA Award 2019: बेस्ट फिल्म बनी ‘रोमा’, ‘द फेवरेट’ को मिला सात खिताब, देखें पूरी लिस्ट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: डेबोराह डेविस और टोनी मैकनमारा {Tony McNamara} (द फेवरटे के लिए)

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले: स्पाइक ली, डेविड रेबिनोविट्ज़, चार्ली वाशेल, केविन विलमोट (BlacKkKlansman)

बेस्ट साउंड: बोहेमियन रैपसोडी

बेस्ट ओरिजिनल म्यूज़िक: अ स्टार इज़ बोर्न

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश कंट्रीब्यूशन टू सिनेमा: नंबर 9 फिल्म्स ( एलिज़ाबेथ कार्लसन और स्टेफेन वूली)BAFTA Award 2019: बेस्ट फिल्म बनी ‘रोमा’, ‘द फेवरेट’ को मिला सात खिताब, देखें पूरी लिस्ट

EE राइज़िंग स्टार अवॉर्ड (लोगों के वोटों के आधार पर) लेतितिया राइट (Letitia Wright)

बाफ्टा फेलोशिप: थेल्मा शूनमैकर (Thelma Schoonmaker)

Share this story