BAFTA 2021: बेस्ट लीड एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए आदर्श गौरव, द व्हाइट टाइगर स्टार Priyanka Chopra ने जताई खुशी
पिछले साल ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की गई थी। जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इसी लिस्ट में नेटफ्लिक्स की फिल्म द फाइट टाइगर भी शामिल है। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव नजर आए थे। अब फिल्म द व्हाइट टाइगर के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। फिल्म द व्हाइट टाइगर के लिए अभिनेता आदर्श गौरव को ब्रिटिश एकेडमी आफ फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स बाफ्टा के लिए नमांकन मिला है।
जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाफ्टा अवार्ड्स के लिए अभिनेता आदर्श गौरव को बेस्ट एक्टर की केटेगरी में नामांकन मिला है। द व्हाइट टाइगर फ़िल्म को बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले केटेगरी में भी नॉमिनेशन मिला है।
ये खबर सामने आते ही जाहिर है कि अभिनेता आदर्श गौरव की खुशी का ठिकाना ही नहीं होगा। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है।
What a proud moment for Indian talent with 2 BAFTA nominations for an ALL INDIAN STAR CAST!! Ecstatic for you @_GouravAdarsh, you are so deserving of this recognition, and congratulations #RaminBahrani, so well deserved.
(1/2) pic.twitter.com/lKcz678mof
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 9, 2021
प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ऑल इंडियन स्टार कास्ट के लिए 2 बाफ्टा नॉमिनेशंस भारतीय टैलेंट के लिए गर्व की बात है। आदर्श गौरव तुम्हारे लिए बहुत ख़ुश हूं।
तुम इस पहचान के हक़दार हो और रमीन बहरानी, आपको बधाई। साथ ही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि वो इस फिल्म के लिए एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनकर बेहद खुश है। आदर्श गौरव के अलावा इस कैटेगरी के लिए रिज़ अहमद (साउंड ऑफ़ मेटल), चैडविक बोसमैन (ब्लैक बॉटम), एंथनी होपकिंस (द फादर), ताहर रहीम ( द मौरीटेनियन) और मैड्स मिकलसन (एनअदर राउंड) को भी नामांकन मिला है।
यानी आदर्श गौरव को इस अवॉर्ड को अपने नाम करने के लिए कड़ी टक्कर लेनी होगी। हालांकि अब ये देखना है कि अवॉर्ड किसके नाम होता है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि बाफ्टा में बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए 122 प्रविष्टियां आई थी जिसमे 15 का चुनाव किया गया है। बता दें कि द व्हाइट टाइगर फिल्म बीते 22 जनवरी को रिलीज की गई थी। जिसकी कहानी अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित है।
Mahesh Babu-Namrata Shirodkar ने किया दिल जीतने वाला काम, सुनकर करेंगे अभिनेता की तारीफ
Amitabh Bachchan के चाहने वालों के लिए आई ये बड़ी खबर, खुद अभिनेता ने किया शेयर

