Samachar Nama
×

बैडमिंटन : सिंधु व श्रीकांत चीन ओपन से बाहर

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत का सफर चीन ओपन टूर्नामेंट में शुक्रवार को समाप्त हो गया। सिंधु और श्रीकांत को शुक्रवार को खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस कारण दोनों दूसरी बार चीन ओपन का खिताब जीतने से चूक गए। श्रीकांत ने साल 2014 में इस
बैडमिंटन : सिंधु व श्रीकांत चीन ओपन से बाहर

 

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और किदांबी श्रीकांत का सफर चीन ओपन टूर्नामेंट में शुक्रवार को समाप्त हो गया। सिंधु और श्रीकांत को शुक्रवार को खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस कारण दोनों दूसरी बार चीन ओपन का खिताब जीतने से चूक गए।

श्रीकांत ने साल 2014 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था, वहीं सिंधु ने 2016 में चीन ओपन का खिताब जीता था।

महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सिंधु को चीन की वर्ल्ड नम्बर-7 ही बिंगजियाओ ने एक घंटे और 10 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-15 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

इस मैच के पहले गेम के दौरान चीन की खिलाड़ी को हाथ में चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु पर अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत हासिल की।

इसी साल फ्रेंच ओपन और इंडोनेशिया ओपन में भी सिंधु को बिंगजियाओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लगातार तीसरे मुकाबले में सिंधु को बिंगजियाओ से मात मिली है।

सिंधु और बिंगजियाओ के बीच अब 13 तक मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से आठ में चीन की खिलाड़ी ने जीत हासिल की है। बिंगजियाओ का सामना अब सेमीफाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा।

श्रीकांत को पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के वर्ल्ड नम्बर-3 चोउ तिएन चेन ने केवल 35 मिनटों के भीतर सीधे गेम में 21-14, 21-14 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

श्रीकांत और चेन इससे पहले तीन मैचों में आमने-सामने आ चुके हैं। चीन ओपन टूर्नामेंट में खेले गए इस मैच के साथ तिएन ने तीसरे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ जीत हासिल की है, वहीं श्रीकांत को एक ही मैच में चीनी ताइपे के खिलाड़ी के खिलाफ जीत मिली।

श्रीकांत और सिंधु की हार के साथ चीन ओपन के महिला एवं पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story