Samachar Nama
×

बैडमिंटन : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का दूसरा ग्रुप मैच जीते समीर

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के अपने दूसरे ग्रुप मैच में जीत हासिल की है। पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप-बी में वर्ल्ड नम्बर-14 समीर ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियाटरे को मात दी। समीर ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-10 सुगियाटरे को सीधे गेमों में
बैडमिंटन : बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का दूसरा ग्रुप मैच जीते समीर

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के अपने दूसरे ग्रुप मैच में जीत हासिल की है। पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप-बी में वर्ल्ड नम्बर-14 समीर ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियाटरे को मात दी।

समीर ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-10 सुगियाटरे को सीधे गेमों में 21-16, 21-7 से हराया।

समीर और सुगियाटरे इस मैच के जरिए तीसरी बार आमने-सामने आए। इससे पहले दोनों के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और उसका स्कर 1-1 से बराबर था।

इस मैच को जीतने के बाद अब समीर ने 2-1 से बढ़त बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने इस साल मलेशिया ओपन में सुगियाटरे से मिली हार का बदला भी पूरा कर लिया है।

इस ग्रुप के पहले मैच में समीर को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दूसरा ग्रुप मैच जीतकर उन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धा बरकरार रखी है।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story