Samachar Nama
×

बैडमिंटन : जूनियर चैम्पियनशिप से बाहर हुईं गायत्री, यहां जानिए !

शीर्ष वरीय तेलंगाना की पी. गायत्री गोपीचंद शनिवार को अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई हैं। उन्हें 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत ने कड़े मुकाबले में मात दी। वहीं बालक वर्ग में तमिलनाडु के सतीश कुमार को मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
बैडमिंटन : जूनियर चैम्पियनशिप से बाहर हुईं गायत्री, यहां जानिए !

शीर्ष वरीय तेलंगाना की पी. गायत्री गोपीचंद शनिवार को अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई हैं। उन्हें 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत ने कड़े मुकाबले में मात दी।

वहीं बालक वर्ग में तमिलनाडु के सतीश कुमार को मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में गायत्री को आशी से 16-21, 7-21 से मात खानी पड़ी। वहीं मेइसनाम ने सतीश को 21-13, 21-11 से मात दी।

गायत्री ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की स्मित तोशनीवाल को 21-16, 21-11 से मात दे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह अंतिम-4 में अपने विजयी क्रम को आगे नहीं रख पाई। आशी को तीसरी सीड मालविका के रिटायर्ड हर्ट हो जाने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश मिला था। जिस समय मालविका ने कोर्ट छोड़ा उस समय आशी 21-17, 12-6 से आगे थीं।

वहीं सतीश ने आंध्र प्रदेश के शरथ को 10-21, 21-16, 21-12 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। मेइसनाम ने असम के इमान सोनोवाल को 24-22, 21-16 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

शीर्ष वरीय तेलंगाना की पी. गायत्री गोपीचंद शनिवार को अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई हैं। उन्हें 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत ने कड़े मुकाबले में मात दी। वहीं बालक वर्ग में तमिलनाडु के सतीश कुमार को मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन : जूनियर चैम्पियनशिप से बाहर हुईं गायत्री, यहां जानिए !

Share this story