Pakistan के लिए आई बुरी ख़बर, इस टीम का दौरा हुआ स्थगित
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरी ख़बर आई है। दरअसल इंग्लैंड की टीम वनडे मैचों की सीरीज के लिए अगले साल जनवरी में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बता दें कि कुछ कारणों की वजह से फिलहाल यह दौरा स्थगित हुआ है
IPL 2020 में Virat Kohli की कप्तानी पर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
और ऐसे में इंग्लैंड अगले साल सितंबर या अक्टूबर से पहले पाकिस्तान दौरे पर नहीं आएगी। बता दें कि जनवरी में इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरा करेगी पर , इस दौरे पर कुछ खिलाड़ी हिस्सा नहीं होंगे,क्योंकि वे इस दौरान बीबीएल खेल रहे होंगे।गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था।
Jos Buttler ने साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को बताया अपना फेवरिट, कही बड़ी बात

इस दौरान इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज जीती, तो वहीं टी 20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली है जो 27 नवंबर से शुरु होगा।इस दौरान इंग्लैंड की टीम टी 20 और वनडे सीरीज खेलेगी।
AUS vs IND: विराट की गैरमौजूदगी में रोहित के पास खुद को साबित करने का मौका, जानिए किसने कही ये बात
बता दें कि पाकिस्तान की टीम भी दिसंबर में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है जहां टी 20 और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के वापसी हुई है लेकिन अब तक क्रिकेट अपनी पटरी पर पूरी तरह से नहीं लौटा है। यही वजह है कि पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड का दौरा अहम रहने वाला है । पीसीबी ने ही इंग्लैंड को पाकिस्तान में आने का न्योता दिया था। पर अब यह दौरा आने वाले वक्त में सफल हो पाएगा या नहीं यह तो देखने वाली बात रहती है।


