Samachar Nama
×

माँ के द्वारा किया गया बुरा व्यवहार करता है शिशु को प्रभावित

एक स्टडी के मुताबित यह चूहों पर आजामाया गया । उन पर स्टडी की गई जिसमे यह बात साबित हुई की उनके पेरेंट्स जब उनके साथ बुरा बर्ताव किया तो उनका मस्तिष्क संकुचित यानि छोटा हो गया ।उनकी सोचने समझने की शक्ति में फर्क पड़ा । माएं तथा देखभाल करने वाले अन्य लोगों की शिशु के मस्तिष्क तक विशिष्ट पहुंच होती है और दिमाग संकुचित होने लगता।
माँ के द्वारा किया गया बुरा व्यवहार करता है शिशु को प्रभावित

जयपुर । जब कोई महिला माँ बनती है तो उसके लिए वह बिलकुल नए जीवन की शुरुआत होती है । उस समय जब महिला अपने बच्चे को जन्म देती है तो 5 हड्डियों में एक साथ फ्रेक्चर हुआ हो उतना दर्द सहन करती है । पर फिर भी लोग इस बात को बहुत ही हल्के में लेते हैं की किसी महिला ने अपनी जान पर खेल कर एक बच्चे को जन्म दैत्य होता है ।

माँ के द्वारा किया गया बुरा व्यवहार करता है शिशु को प्रभावित

महिलाएं कई तरह का ट्रोरचर सहन करती है पर बावजूद इसके वह कई बार अपने बच्चों के साथ बुरा बर्ताव करती है । इस बारे में हुई एक स्टडी में यह बात सामने आई है की इस तरह का बरताव जहां माँ बाप अपने बच्चो के साथ सही से बात ना करना कुछ भी कह देना चिड़चिड़ा हो जाना वह भी नवजात के साथ ही तो ऐसा करना बच्चों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर डालता है ।माँ के द्वारा किया गया बुरा व्यवहार करता है शिशु को प्रभावित

एक स्टडी के मुताबित यह चूहों पर आजामाया गया । उन पर स्टडी की गई जिसमे यह बात साबित हुई की उनके पेरेंट्स जब उनके साथ  बुरा बर्ताव किया तो उनका मस्तिष्क संकुचित यानि छोटा हो गया ।

माँ के द्वारा किया गया बुरा व्यवहार करता है शिशु को प्रभावित

उनकी सोचने समझने की शक्ति में फर्क पड़ा । माएं तथा देखभाल करने वाले अन्य लोगों की शिशु के मस्तिष्क तक विशिष्ट पहुंच होती है और यदि लगातार उनके साथ दुर्व्यवहार होता रहे तो इससे स्थायी नुकसान हो सकता है। इसलिए जितना हो सके बच्चों पर नाराजगी ना दिखाये और न ही उनके साथ बुरा बर्ताव करें । ऐसा करना आपके बच्चों के बाविष्य पर भारी पद सकता है । माँ के द्वारा किया गया बुरा व्यवहार करता है शिशु को प्रभावित

एक स्टडी के मुताबित यह चूहों पर आजामाया गया । उन पर स्टडी की गई जिसमे यह बात साबित हुई की उनके पेरेंट्स जब उनके साथ  बुरा बर्ताव किया तो उनका मस्तिष्क संकुचित यानि छोटा हो गया ।उनकी सोचने समझने की शक्ति में फर्क पड़ा । माएं तथा देखभाल करने वाले अन्य लोगों की शिशु के मस्तिष्क तक विशिष्ट पहुंच होती है और दिमाग संकुचित होने लगता। माँ के द्वारा किया गया बुरा व्यवहार करता है शिशु को प्रभावित

Share this story