Samachar Nama
×

IPL 2021, KKR vs MI: राहुल चाहर ने बताया क्यों वह किसी बल्लेबाज से खौफ नहीं खाते

जयपुर स्पोर्ट्स डेसक।केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में राहुल चाहर की बड़ी भूमिका रही । राहुल चाहर ने अपनी गेंदबाजी की दम पर केकेआर को जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया ।बता दें कि मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाए थे,वहीं इसके जवाब में केकेआर की
IPL 2021, KKR vs MI:  राहुल चाहर ने बताया क्यों वह किसी बल्लेबाज से  खौफ नहीं खाते

जयपुर स्पोर्ट्स डेसक।केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में राहुल चाहर की बड़ी भूमिका रही । राहुल चाहर ने अपनी गेंदबाजी की दम पर केकेआर को जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया ।बता दें कि मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाए थे,वहीं इसके जवाब में केकेआर की टीम 142 रन ही बना सकी।

IPL 2021 , SRH vs RCB: कौन पड़ेगा किस पर भारी , देखें सभी आंकड़े यहां

IPL 2021, KKR vs MI:  राहुल चाहर ने बताया क्यों वह किसी बल्लेबाज से  खौफ नहीं खाते राहुल चाहर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 27 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।राहुल चाहर ने मुकाबले में जीत के बाद खुलासा करते हुए बताया है कि क्यों वह किसी बल्लेबाज से खौफ नहीं खाते हैं। लेग स्पिनर राहुल चाहर कप्तान रोहित शर्मा के भरोसे की वजह से ही केकेआर के खिलाफ अच्छा कर पाए।

IPL 2021: कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में कर्फ्यू, जानिए क्या वानखेड़े में होने वाले मैचों पर पड़ेगा असर?

IPL 2021, KKR vs MI:  राहुल चाहर ने बताया क्यों वह किसी बल्लेबाज से  खौफ नहीं खाते चाहर ने मैच के बाद कहा कि , उन्होंने (रोहित शर्मा) मुझे कहा , आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करो, तुम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो, कभी -कभी मैं भी नहीं समज पाता ।वे भी ऐसा ही महूस करेंगे। राहुल चाहर नेसाथ हा कहा कि उन्होंने अधिक दबाव महसूस नहीं किया क्योंकि उन्हें नेट्स पर हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की आदत है।

IPL 2021 ,SRH vs RCB: जानिए किस चैनल पर हिंदी में देख सकते हैं बैंगलोर-हैदराबाद के मैच का लाइव प्रसारण

IPL 2021, KKR vs MI:  राहुल चाहर ने बताया क्यों वह किसी बल्लेबाज से  खौफ नहीं खाते राहुल चाहर ने कहा कि, मैं नेट्स पर भारत के टॉप खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने का आदी हूं और जब आप ऐसा करते हो तो इस तरह के मैच आप पर कम दबाव होता है । इसलिए मेरे दिमाग में कुछ और नहीं चला रहा था। बता दें कि राहुल चाहर लंबे वक्त से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और भारतीय टीम के लिए भी तीन टी 20 मैच खेल चुकेहैं। IPL 2021, KKR vs MI:  राहुल चाहर ने बताया क्यों वह किसी बल्लेबाज से  खौफ नहीं खाते

Share this story