Samachar Nama
×

Rajasthan: एक लाख रूपये को 11 लाख करने वाला बाबा हुआ गिरफ्तार

सब पढ़े लिखे है और सभी समझदार है। और सब ही बेवकूफ है। खैर इसी बेवकूफी यानी की अंधविश्वास का फायदा उठाकर कलश बांधने के नाम पर रुपए और सोना डबल करने का झांसा देते हुए ढोंगी बाबा शोभाराम धाकड़ और सोना खरीदने वाले दिनेश उर्फ दीनू सोनी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
Rajasthan: एक लाख रूपये को 11 लाख करने वाला बाबा हुआ गिरफ्तार

सब पढ़े लिखे है और सभी समझदार है। और सब ही बेवकूफ है। खैर इसी बेवकूफी यानी की अंधविश्वास का फायदा उठाकर कलश बांधने के नाम पर रुपए और सोना डबल करने का झांसा देते हुए ढोंगी बाबा शोभाराम धाकड़ और सोना खरीदने वाले दिनेश उर्फ दीनू सोनी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 407 ग्राम सोने के आभूषण व नकली सोने की सिल्ली बरामद हुई है। ढोंगी बाबा भगवान जिनके नाम पर आसानी से बेवकूफ बनाया जाता है उनके नाम पर लोगों को ठग कर 1 लाख रुपए के 11 लाख रुपए करने का झांसा देता था। ठीक वैसा ही जैसा हेरा फेरी में अनुराधा करती थी।Rajasthan: एक लाख रूपये को 11 लाख करने वाला बाबा हुआ गिरफ्तार

एसपी जगदीशचन्द्र शर्मा ने मामलेके बारेमे बात करते हुए बताया कि बिलिया निवासी प्रह्लाद गुर्जर ने भिनाय थाने में बाबा शोभाराम धाकड़, मोतीराम धाकड़ व प्रधान धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया। प्रहलाद गुर्जर ने रिपोर्ट में बताया कि शोभाराम धाकड, मोतीराम धाकड और प्रधान धाकड़ उनके पास आए और कहा कि उनके घर में भगवान का ईष्ट है और उनके नाम पर कच्चे कलश की स्थापना करनी है। इस काम में 1 लाख रुपए नगद व सवा तोला सोना लगेगा क्यूंकि ये पूजाके लिए जरूरी है। ऐसा करने पर कलश में रखा सोना डबल होगा और 1 लाख रुपए के 11 लाख रुपए हो जाएंगे। इस कलश को वैशाख की पूर्णिमा को यानी की बीते महीने की 26 तारीख को खोला जाए और निकाला जाए। तीनों फर्जी लोगो के बातों में आकर परिवार के सदस्यों ने कलश की स्थापना की और उनके कहे मुताबक सोना और नकदी रख दी।FRAUD ALERT - CUSB Bank

ये ढोंग लोगो को अपने जाल में फांसने के लिए कहते थे की उन्हें भगवान का सरोदा आता है और वे 11 लाख रुपए दिलाएंगे। बाबा के कहे अनुसार पीड़ित ने ऐसा ही किया और जब कुछ न मिला तो ढोंगी बाबा शोभाराम के घर मदनपुरा जाकर उससे बात की। बाबा जी ने तब कहा की तुम्हारे रुपए और सोना सुरक्षित है और वापस मिल जाएगा। तुम्हारा सोना और रुपए दीनू सोनी व रतन सोनी नासिरदा वालों के पास में है। पीड़ित ने आगे कहा जब वे रुपए व सोना लेने के वास्ते नासिरदा पहुंचे तो दीनू सोनी व रतन सोनी ने हमें अजगरा जाकर रुपए और सोना लेने की बात कही। अजगरा पहुंचने पर दीनू सोनी व रतन सोनी ने हमसे 5 लाख रुपए नगद मांगे और ऐसा नहीं करने पर सोना और रुपए नहीं लौटाने की बात कही।Rajasthan: एक लाख रूपये को 11 लाख करने वाला बाबा हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने इसके बाद मुख्य आरोपी शोभाराम धाकड की तलाश की ओर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ढोंगी बाबा के पास से 49 ग्राम 310 मिली ग्राम सोने के आभूषण, नकली सोने की सिल्ली बरामद हुई। उसने सोने के आभूषणों को नासिरदा टोक निवासी दिनेश उर्फ दीनू सोनी को इसे सस्ते भाव में बेचने की बातकही। इसके बाद पुलिस ने दिनेश उर्फ दीनू सोनी को गिरफ्तार कर उसके पास से 358 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। ढोंगी बाबा ने पूछताछ में बताया कि वो लोगों से धोखाधड़ी कर हड़पे गए रुपए ओर सोने को रामलाल धाकड, दुर्गा लाल धाकड, मोतीराम धाकड व प्रधान धाकड को दे देता था। इस मामले के अन्य आरोपियों की अब भिनाय पुलिस तलाश कर रही है।

Share this story