Samachar Nama
×

गर्मी में आपके चेहरे को धूप से बचा कर ग्लौइंग बनाएँगे यह फेस मास्क

जयपुर । गरमियाँ आते ही चहरे को ले कर हमारी चिंता बढ़ जाती है और कभी स्किन को काला होने से बचाने की मशक्कत , कभी स्किन को मुंहासों से बचाने की , गर्मियों में स्किन को सुरक्षित रखने के लिए हम ना जाने क्या क्या करते हैं पर बढ़ता धूल प्रदूषण , बढ़ता तनाव
गर्मी में आपके चेहरे को धूप से बचा कर ग्लौइंग बनाएँगे यह फेस मास्क

जयपुर । गरमियाँ आते ही चहरे को ले कर हमारी चिंता बढ़ जाती है और कभी स्किन को काला होने से बचाने की मशक्कत , कभी स्किन को मुंहासों से बचाने की , गर्मियों में स्किन को सुरक्षित रखने के लिए हम ना जाने क्या क्या करते हैं पर बढ़ता धूल प्रदूषण , बढ़ता तनाव और हमारी बिगड़ती जीवन शेली हमको और हमारी स्किंकों खराब कर हो देती है ।गर्मी में आपके चेहरे को धूप से बचा कर ग्लौइंग बनाएँगे यह फेस मास्क

ऐसे में स्किन को इन परेशानियों से बचाने की ज़िम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है पर यह ज़िम्मेदारी पूरी हो तो आखिर कैसे पूरी हो यह भी उलझन है । हमारी स्किन गर्मियों में सबसे ज्यादा संवेदन शील बन जाती है और इस कारण से सबसे ज्यादा स्किन प्रोब्लंस भी इसी समय आती है । पर अब आपको ओर परेशान होने की जरा भी जरूरत नहीं है ।गर्मी में आपके चेहरे को धूप से बचा कर ग्लौइंग बनाएँगे यह फेस मास्क

आज हम आपको ऐसे फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं गर्मी में आपकी स्किन को धूप की तेज़ी और गर्मी की परेशानी से बचा कर सुंदर ग्लौइंग चमकदार स्किन देगा आइए जानते हैं इस बारे में ।

ताजा दही और तरबूज त्वचा के साथ-साथ शरीर के लिए भी लाभकारी होता है। जरुरतानुसार दही और तरबूज को अच्छी तरह ब्लेंड करके पेस्ट बनाएं, फिर इसे त्वचा पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में त्वचा को अच्छे से धो लें। इससे त्वचा से टेंनिग दूर होगी साथ ही में त्वचा एकदम फ्रैश भी हो जाएगी।गर्मी में आपके चेहरे को धूप से बचा कर ग्लौइंग बनाएँगे यह फेस मास्क

पुदीने और मुल्तानी मिट्टी में कूलिंग प्रॉपर्टी होते हैं जो त्वचा पर होने वाले जलन को कम करते हैं। इसके लिए पहले पुदीने के पत्ते पीस लें फिर इनका पेस्ट तैयार कर लें। बाद में इस पेस्ट को मुलतानी मिट्टी के साथ मिलाएं और फिर पूरे चेहरे व गर्दन पर लगाएं। थोड़ी देर इसे सूखने दें और फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें। चेहरा एक दम क्लीन और फ्रैश हो जाएगा । गर्मी में आपके चेहरे को धूप से बचा कर ग्लौइंग बनाएँगे यह फेस मास्क

Share this story