Samachar Nama
×

वास्तु के अनुसार अपने घर के बाहर इन पेङों को लगाने से बचें

वास्तु को ध्यान में रखते हुए हम सब अपना घर तो बनवा लेते हैं लेकिन अपने घर के आसपास पेङ-पौधे लगाते वक्त हम बहुत सी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं,जिनका हमें बाद में पता चलता है।पौधारोपण करते वक्त इन वास्तु टिप्स को अपनाएं- घर के मुख्य द्वार के सामने तीखे या अंदर की ओर
वास्तु के अनुसार अपने घर के बाहर इन पेङों को लगाने से बचें

वास्तु को ध्यान में रखते हुए हम सब अपना घर तो बनवा लेते  हैं लेकिन अपने घर के आसपास पेङ-पौधे लगाते वक्त हम बहुत सी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं,जिनका हमें बाद में पता चलता है।वास्तु के अनुसार अपने घर के बाहर इन पेङों को लगाने से बचेंपौधारोपण करते वक्त इन वास्तु टिप्स को अपनाएं-

  1. घर के मुख्‍य द्वार के सामने तीखे या अंदर की ओर कोई नुकीले पौधे लगाने से बचें।
  2. इसी प्रकार यदि आपके घर के सामने बिजली का खंभा या ट्रांसफार्मर लगा है तो आप उसका कोई और उपाय देखें, नहीं तो आपके यहां अच्‍छी ऊर्जा आने के बजाय निगेटिव ऊर्जा आएगी, इसी के कारण उस घर में रहने वाले लोगों को मानसिक तनाव होगा और उनका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा नहीं रहेगा।
  3. कई जगह घरों के सामने लंबे अशोक वृक्ष लगा दिए जाते हैं, जिससे घर छिप सा जाता है। इससे भी घर में रहने वालों की प्रगति के मार्ग में बाधा आतीहै। जहां तक हो सके मुख्‍य द्वार को बाधा से दूर ही रखें।वास्तु के अनुसार अपने घर के बाहर इन पेङों को लगाने से बचें
  4. घर के सामने वाले वृक्ष यदि बड़ रहे हैं तो उन वृक्षों को अधिक बछने न दें अन्यथा वहां पर रहने वालों की प्रगति में बाधा होगी।
  5. यदि आपके घर के मुख्‍य द्वार के सामने कैक्‍टस के छोट पौधे लगे हों ले उन्हें तुरंत वहां से टाकर किसी दूसरी जगह पर रखें, इससे मुख्‍य द्वार में अवरोध नहीं पैदा होगा।वास्तु के अनुसार अपने घर के बाहर इन पेङों को लगाने से बचें
  6. यदि आपके घर के मुख्‍य द्वार के सामने से कोई रास्‍ता द्वार की ओर जा रहा है तब भी बाधा का कारण बनता है।इससे ग्रह स्‍वामी की अकाल मृत्‍यु हो सकती है।
  7. घर की पूर्व दिशा में पीपल का पेड़ नहीं होना चाहिए। अन्‍यथा अकारण भय व धन की हानि होती है।वास्तु के अनुसार अपने घर के बाहर इन पेङों को लगाने से बचें
  8. घर के आग्‍नेय दिशा में अनार का पेड़ अवश्य ही लगवाऐं क्योंकि यह पेङ अति शुभ परिणाम देने वाला होता है।
  9. दक्षिण दिशा में गुलर का पेड़ शुभ रहेगा।
  10. नैऋत्‍य कोण में इमली शुभ रहती है।

 

Share this story