Samachar Nama
×

Kia seltos का आ रहा है नया 7 सीटर वर्जन, इससे होगी जबरदस्त टक्कर

साल 2019 के दौरान दक्षिण कोरिया की वाहन वाहन निर्माता कंपनी किआ मोर्टर्स ने सेल्टॉस के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री की। किआ सेल्टोस को भारतीय ऑटो मार्केट में उतारने के बाद लोगों की यह पसंदीदा कार बन गई। देश में अब तक इस कार का 5 सीटर वर्जन उपलब्ध है, लेकिन अब कंपनी इसके 7 सीटर पर वर्क कर रही है। ये कार हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।
Kia seltos का आ रहा है नया 7 सीटर वर्जन, इससे होगी जबरदस्त टक्कर

साल 2019 के दौरान दक्षिण कोरिया की वाहन वाहन निर्माता कंपनी किआ मोर्टर्स ने सेल्टॉस के साथ धमाकेदार एंट्री की थी। किआ सेल्टोस को भारतीय ऑटो मार्केट में उतारने के बाद लोगों की पसंदीदा बन गई थी। भारतीय ग्राहकों के बीच इस गाड़ी ने शानदार प्रस्तुती दी थी। भारत में इस कार का 5 सीटर वर्जन उपलब्ध है, लेकिन अब कंपनी इसके 7 सीटर पर वर्क कर रही है। ये कार हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।

Kia seltos का आ रहा है नया 7 सीटर वर्जन, इससे होगी जबरदस्त टक्कर 7 सीटर किआ सेल्टोस और हुंडई की नेक्सट जेनरेशन क्रेटा को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। चीन के बाजार में भी सेल्टोस की जोरों पर बिक्री होती है। चीन के बाजार में बेची जाने वाली कार सेल्टोस भारतीय मॉडल की तुलना में 25 MM ऊंची, 20 MM लंबा व्हीलबेस और 30MM लंबी कार है। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेल्टोस का प्लेटफॉर्म काफी लचीला है। इसको 7 सीटर एसयूवी के लिए किया जा सकता है।

Kia seltos का आ रहा है नया 7 सीटर वर्जन, इससे होगी जबरदस्त टक्कर

इसमें 5 सीटर सेल्टोस के बजाय अब 7 सीटर वर्जन में फीचर्स की लंबी लिस्ट देखने को मिलेगी। इसके वर्तमान में कई अपडेड कि गए हैं। इसके चलते ये ग्राहकों को आकर्षक करने वाली है। इसमें बड़ा सनरूफ, स्मार् एयर प्यूरीफायर, 10.25 इंच की एच डी टच स्क्रीन डिस्पले तक शामिल है। यदि इंजन की बात करें तो 7 सीटर सेल्टोस में 5 सीटर वर्जन की तरह इंजन उपलब्ध हो सकता है। इसकी कीमत 5 सीटर वर्जन की तुलना में 1 से लेकर 1.50 लाख रुपये तक ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं। किआ सेल्टोस की कीमत 9.89 एक्स शोरूम है।

साल 2019 के दौरान दक्षिण कोरिया की वाहन वाहन निर्माता कंपनी किआ मोर्टर्स ने सेल्टॉस के साथ भारत में धमाकेदार एंट्री की। किआ सेल्टोस को भारतीय ऑटो मार्केट में उतारने के बाद लोगों की यह पसंदीदा कार बन गई। देश में अब तक इस कार का 5 सीटर वर्जन उपलब्ध है, लेकिन अब कंपनी इसके 7 सीटर पर वर्क कर रही है। ये कार हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी। Kia seltos का आ रहा है नया 7 सीटर वर्जन, इससे होगी जबरदस्त टक्कर

Share this story