AUSVS IND: आर अश्विन ने हासिल की खास उपलब्धि, जेम्स एंडरसन को छोड़ा पीछे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय स्पिनर आर अश्विन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दूसरी पारी में कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ने का काम किया है।
AUS vs IND : टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, ऋषभ पंत के बाद ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
बता दें कि डेविड वॉर्नर को अश्विन ने टेस्ट में 10 वीं बार आउट किया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 12 वीं बार उन्होंने यह कारनामा किया है। ऐसा करने के साथ ही अश्विन ने वॉर्नर को आउट करने के मामले में जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया है।
AUS VS IND: जानिए क्यों बीच मैच में भारतीय टीम ने बदला विकेटकीपर, पंत की जगह साहा को उतारा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 11 बार वॉर्नर का विकेट हासिल किया है, जबकि अश्विन 12 वीं बार वॉर्नर का विकेट लेकर उनसे आगे निकल गए हैं। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेविड वॉर्नर का सबसे ज्यादा बार विकेट लेने का कारनामा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया है ।
ब्रॉड ने 15 बार डेविड वॉर्नर का विकेट लिया है। बता दें कि डेविड वॉर्नर मौजूदा सीरीज में भारत के खिलाफ पहले ही मैच में खेल रहे हैं। सीरीज के पहले दो मैच वह चोट के चलते नहीं खेल सके ।चोट के बाद भी उनकी वापसी शानदार नहीं रही है क्योंकि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में वह 13 रन ही बना सके। डेविड वॉर्नर खराब प्रदर्शन के बाद आलोचकों के निशाने पर भी बने हुए हैं। भारत के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन डेविड वॉर्नर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
AUS vs IND: Ravindra Jadeja की गलती की वजह से टीम इंडिया को भुगतना पड़ा खामियाजा


