Samachar Nama
×

AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेले जा रहे मैच के तहत ऐसा कुछ हुआ है जो इससे पहले नहीं हुआ । टेस्ट के तहत पहली बार पुरुषओं के मुकाबले में किसी महिला को अंपायरिंग का मौका दिया गया है। OnThisDay: विराट सेना ने आज ही के दिन कंगारू धरती पर
AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार  शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेले जा रहे मैच के तहत ऐसा कुछ हुआ है जो इससे पहले नहीं हुआ । टेस्ट के तहत पहली बार पुरुषओं के मुकाबले में किसी महिला को अंपायरिंग का मौका दिया गया है।

OnThisDay: विराट सेना ने आज ही के दिन कंगारू धरती पर रचा था स्वर्मिण इतिहास

AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार  शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास क्लेयर पोलोसाक ने इतिहास रचा है और वह पहली महिला अंपायर बन गई हैं जिन्होंने पुरुषों के मुकाबले में अंपायरिंग की है। बता दें कि पुरुषों के टेस्ट मैच में कभी भी किसी महिला को अंपायरिंग करते हुए नहीं देखा गया था क्लेयर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट के दौरान चौथे अंपायर की भूमिका दी गई है ।

AUS VS IND:सिडनी में पहली बार नाकाम दिखा David warner का बल्ला , देखें आंकड़े

AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार  शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास क्लेयर मैदान पर नहीं होंगी, लेकिन बतौर अंपायर मैच का हिस्सा जरूर होंगी। गौरतलब हो कि साल 2019 में क्लेयर पोलोसाक ने इससे पहले नामीबिया और ओमान के बीच खेले गए विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन टू मैच के दौरान अंपायरिंग की थी । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में पॉल रिफेल और पॉल विल्सन फील्ड अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं।

VIDEO: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय भावुक हुए Mohammad siraj, छलक आए आंसू

AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार  शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास वैसे आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान चौथे अंपायर का काम नई गेंद को मैदान पर ले जाने का होता है । वह फील्ड अंपायरों के लिए ड्रिंग या दूसरी मदद के लिए भी पहुंचाने का काम करते हैं । यही नहीं टेस्ट मैच के दौरान जब लंच ब्रेक होता है या फिर टीम चायकाल के लिए जाती है तो ब्रेक के दौरान पिच की देखरेख करना चौथे अंपायर का ही काम होता है।एक तरह से चौथा अंपायर मैदान पर बड़ी भूमिका में रहता है।AUS VS IND:पुरुषों के टेस्ट मैच में पहली बार  शामिल हुई महिला अंपायर, रच गया नया इतिहास

Share this story