Samachar Nama
×

AUS vs IND:दर्द सहते हुए Cheteshwar Pujara कंगारू टीम के सामने ऐसे बने ‘दीवार’

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चेतेश्वर पुजारा ने भले ही धीमी पारी खेलते हुए नजर आए। पर जिस तरह की बल्लेबाजी का नजारा उन्होंने पेश किया है उसकी तारीफ तो बनती है। पुजारा ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर दर्द सहते हुए कंगारू टीम के सामने दीवार बने रहे। AUS vs IND: रहाणे
AUS vs IND:दर्द सहते हुए Cheteshwar Pujara  कंगारू टीम के सामने ऐसे बने ‘दीवार’

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चेतेश्वर पुजारा ने भले ही धीमी पारी खेलते हुए नजर आए। पर जिस तरह की बल्लेबाजी का नजारा उन्होंने पेश किया है उसकी तारीफ तो बनती है। पुजारा ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर दर्द सहते हुए कंगारू टीम के सामने दीवार बने रहे।

AUS vs IND: रहाणे सेना ने रचा इतिहास, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

AUS vs IND:दर्द सहते हुए Cheteshwar Pujara  कंगारू टीम के सामने ऐसे बने ‘दीवार’ अगर पांचवें दिन को ध्यान में रखते हुए गिनती की जाए तो सात बार कंगारू गेंदबाजों ने चेतेश्वर पुजारा के शरीर पर वार किए। हालांकि कंगारू रणनीति पर पुजारा भारी पड़े और मैदान पर टिककर बल्लेबाजी करते रहे। पुजारा हर चोट के बाद शार्ट मिड ओन की ओर चहलकदमी करते और वापस क्रीज पर लौट आते।

फिर उठी Steve smith को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाए जाने की मांग, इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयानAUS vs IND:दर्द सहते हुए Cheteshwar Pujara  कंगारू टीम के सामने ऐसे बने ‘दीवार’ इस दौरान पुजारा ने पेशेंस नहीं खोया।मैच के दौरान पिच की दरारों से एक गेंद अचानक तेज होकर पुजारा की उंगली में लगी, इस दौरान पुजारा को जबरदस्त दर्द का अहसास हुआ। पुजारा चोट लगी तो मैदान पर फिजियो को बुलाया। चेतेश्वर पुजारा दर्द से कराहते हुए नजर आए, ऐसा लग रहा था कि वह बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।पर पुजारा ने हार नहीं मानी। इस दौरान पुजारा ने दिलेरी दिखाई।

IND vs ENG: 5 खिलाड़ियों पर मंडराया संकट, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं होगी वापसी AUS vs IND:दर्द सहते हुए Cheteshwar Pujara  कंगारू टीम के सामने ऐसे बने ‘दीवार’ पुजारा को लेकर कोमेंट्री कर रहे पुजारा ने यहां तक कह दिया कि अगर टीम इंडिया के लिए कोई ब्रेवरी अवार्ड है तो इसे पाने के हकदार पुजारा ही हैं।पुजारा ने ब्रिस्बेन में कंगारू टीम से लड़ते 211 गेंदों में 7 चौके की मदद से 56 रनों की पारी खेली। हालांकि पुजारा ने टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्द्धशतक जड़ने का काम किया। पुजारा के इस प्रदर्शन लेकर दिग्गज उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं।चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में पुजारा का अहम योगदान रहा है।AUS vs IND:दर्द सहते हुए Cheteshwar Pujara  कंगारू टीम के सामने ऐसे बने ‘दीवार’

Share this story