Samachar Nama
×

AUS VS IND: विराट सेना को सताया क्लीन स्वीप का डर, आखिरी वनडे में करना होगा ये काम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ गई है । सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत 2 दिसंबर को होगी, जहां टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप से बचने पर होंगी। देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम जीत के
AUS VS IND: विराट सेना को  सताया क्लीन  स्वीप का डर,  आखिरी वनडे में करना होगा ये काम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ गई है । सीरीज के आखिरी मैच में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत 2 दिसंबर को होगी, जहां टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप से बचने पर होंगी।

देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम जीत के लिए क्या रणनीति अपनाती है।

AUS VS IND: विराट सेना को  सताया क्लीन  स्वीप का डर,  आखिरी वनडे में करना होगा ये काम बता दें किसी सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को जहां 66 रनों से हार मिली थी, वहीं दूसरे मैच के तहत 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा । ऐसे में टीम इंडिया को आखिरी मैच में अपनी साख बचाने के लिए रणनीति के साथ उतरना होगा तब जाकर ही जीत दर्ज की जा सकती है।

AUS VS IND: David warner की जगह कंगारू टीम के लिए ये बल्लेबाज कर सकता है ओपनिंग

AUS VS IND: विराट सेना को  सताया क्लीन  स्वीप का डर,  आखिरी वनडे में करना होगा ये काम मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता एक ऑलराउंडर की रही है । वैसे तो पिछले मैच में हार्दिक पांड्या इस भूमिका में नजर आए लेकिन उन्होंने सिर्फ कुछ ही ओवर फेंके । अब भारतीय टीम की कोशिश करेगी की पांड्या बल्लेबाजी के साथ-साथ ज्यादा ओवर की गेंदबाजी कर सके।

AUS VS IND: Virat Kohli के बिना टीम इंडिया जीती टेस्ट सीरीज तो पूरे साल मनाएगी जश्न, जानें किसने कही ये बात

 

AUS VS IND: विराट सेना को  सताया क्लीन  स्वीप का डर,  आखिरी वनडे में करना होगा ये काम फिलहाल सीरीज में भारत के मुख्य गेंदबाज सफल नहीं हो रहे हैं, जसप्रीत बुमराह भी रन लुटाए रहे हैं और समय पर विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं । कप्तान विराट कोहली को आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का तोड़ निकालना होगा। कंंगारू टीम के बल्लेबाजी लाइन अप में एरोन फिंच से लेकर ग्लेन मैक्सवेल तक रन बना रहे हैं। स्टीव स्मिथ भी लगातार वनडे सीरीज में दो शतक जड़ चुके हैं। यही वजह कि टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं रहती है।देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम जीत के लिए क्या रणनीति अपनाती है।AUS VS IND: विराट सेना को  सताया क्लीन  स्वीप का डर,  आखिरी वनडे में करना होगा ये काम

Share this story