AUS VS IND: वनडे क्रिकेट में Virat Kohli ने रचा नया इतिहास, तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने बड़ा कारनामा कर दिया । विराट कोहली ने कैनबरा में खेलते हुए अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 12 हजार रनों का आंकड़ा पार किया । विराट कोहली ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया।
Aus vs Ind: टी नटाजन ने भारत के लिए किया डेब्यू, बुमराह की लिस्ट में हुए शामिल
विराट कोहली ने 12 हजार वनडे अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने का साथ ही तेंदुलकर ,रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा ,सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है। विराट कोहली ने महज 242 वीं वनडे पारी में 12 हजार रन पूरे किए हैं जबकि सचिन ने 30 वनडे पारियों में यह कारनामा किया था।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 23 वां रन बनाते ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने वाले विश्व के छठे जबकि भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। विराट से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 12 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
Aakash Chopra ने इस कंगारू बल्लेबाज को बताया अहंकारी , जानिए आखिर क्यों
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने किए हैं। इसे पहले सिडनी में खेले गए मैच में उन्होंने अपने 22 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे किए थे। ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। वहीं विराट कोहली के लिए वो वनडे क्रिकेट का 250 वां मुकाबला था । वैसे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा चुकी है और इस बात से भारतीय कप्तान विराट कोहली भी निराश रहे हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर आई है।

