AUS VS IND:ये तीन भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे T20I सीरीज , जानिए आखिरी क्यों
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह बात साफ कर दी कि कौन से खिलाड़ी सीरीज में नहीं खेलेंगे।
AUS VS IND : भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20I आज, जानिए पिच का हाल और कैसा रहेगा मौसम
टीम प्रबंधन ने साफ किया है कि जो खिलाड़ी टी 20 सीरीज के लिए चुने गए थे वही सीरीज का हिस्सा होंगे। इस हिसाब से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, स्पिनर कुलदीप यादव और बल्लेबाज शुभमन गिल टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि बैकअप के तौर पर वे टीम के साथ बने हुए हैं और तब तक नहीं खेल पाएंगे जब तक कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो। बता दें कि ये तीनों ही खिलाड़ी वनडे टीम के तहत चुने गए थे।
AUS VS IND, T2OI MATCH: गावस्कर ने दिया सुझाव, धवन के साथ यह खिलाड़ी करे ओपनिंग
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भले ही गंवाई हो लेकिन सीरीज के अंतिम मैच को जीता था । ऐसे में भारतीय टीम अब अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी। वैसे तो भारतीय टीम संतुलित नजर आ रही है और इसलिए ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो टी 20 में वैसे भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी रही है।
AUS vs IND: T20I में कंगारू टीम पर भारी है विराट सेना, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 21 टी20 मैचों के तहत भिड़ंत हुई है जिनमें से भारतीय टीम ने 11 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया को 8 मैचों में जीत मिली है। वहीं इनमें से एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला और एक मैच रद्द रहा। टी 20 के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 2007 में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी।


