Samachar Nama
×

AUS vs IND,Test Series: दोनों टीमों के ये पांच खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज अपने अंतिम मोड़ पर आ पहुंची है। सीरीज का आखिरी मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। अब तक पूरी सीरीज में कई खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। हम यहां दोनों टीमों के उन पांच खिलाड़ियों को
AUS vs IND,Test Series: दोनों टीमों के  ये पांच खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज अपने अंतिम मोड़ पर आ पहुंची है। सीरीज का आखिरी मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है।  अब तक पूरी सीरीज में कई  खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। हम यहां दोनों टीमों के उन पांच खिलाड़ियों को  जिक्र कर रहे हैं जो मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार हो सकते हैं।

Pakistan में इतने सालों के बाद क्रिकेट मैच खेलने पहुंची South Africa , जानिए कब से शुरु होंगी सीरीज

AUS vs IND,Test Series: दोनों टीमों के  ये पांच खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

मार्नस लाबुशाने – कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने  ने अब तक टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया । चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी को जोड़ लिया जाए तो उन्होंने 7 पारियों में 57.28 की औसत और 38.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 401 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 शतक भी जड़े हैं। मार्नस लाबुशाने  अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द  सीरीज के प्रबल दावेदार हैं।

AUS vs IND, Brisbane Test: जानिए चौथे टेस्ट में कौन सा खिलाड़ी बन सकता है मैन ऑफ द मैच

AUS vs IND,Test Series: दोनों टीमों के  ये पांच खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

स्टीव स्मिथ – कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मार्नस लाबुशाने के बाद सीरीज दूसरी पारी के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 7 पारियों के तहत खेलते हुए 43.00 की औसत और 47.95 की स्ट्राइक रेट के साथ 258 रन बनाए हैं।अब तक स्मिथ एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।

AUS vs IND: इस वजह से Rohit Sharma पर भड़के Sunil gavaskar, दिया बड़ा बयान

AUS vs IND,Test Series: दोनों टीमों के  ये पांच खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

अजिंक्य रहाणे- भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। चौथे टेस्ट की पहली पारी में वह नाबाद हैं और इसलिए अपने खाते में और रन जोड़ सकते हैं। रहाणे अब तक 41.80 की औसत और 44.84 की स्ट्राइक रेट के साथ 209 रन बनाए हैं और एक शतक भी जड़ा है।

AUS vs IND,Test Series: दोनों टीमों के  ये पांच खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

पैट कमिंस – टेस्ट सीरीज के तहत कंगारू तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने अब तक सीरीज के तहत 2.50 की इकोनॉमी रेट के साथ 16 विकेट लिए हैं।

AUS vs IND,Test Series: दोनों टीमों के  ये पांच खिलाड़ी हैं मैन ऑफ द सीरीज के दावेदार

आर अश्विन – भारतीय दिग्गज स्पिनर चौथे टेस्ट मैच के तहत तो चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं लेकिन पूरी सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। अश्विन ने तीन मैचों की 6 पारियों के तहत 2.57 की इकोनॉमी के साथ 12 विकेट लिए।

Share this story