Samachar Nama
×

AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट में दिखी Team india की खराब फील्डिंग, खिलाड़ियों जमकर टपकाए कैच

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने भले ही टीम इंडिया की वापसी कराई हो लेकिन टीम की ओर से लचर फील्डिंग देखने को मिली । भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरा सेशन शुरु होने तक एक नहीं बल्कि 3-3 कैच छोड़े। एडिलेड टेस्ट मैच भारत की पहली पारी 244 रनों
AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट में दिखी Team india की खराब फील्डिंग, खिलाड़ियों   जमकर टपकाए कैच

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने भले ही टीम इंडिया की वापसी कराई हो लेकिन टीम की ओर से लचर फील्डिंग देखने को मिली । भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरा सेशन शुरु होने तक एक नहीं बल्कि 3-3 कैच छोड़े। एडिलेड टेस्ट मैच भारत की पहली पारी 244 रनों पर ढेर हुई ।

AUS vs IND :डेविड वॉर्नर की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी वापसी

AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट में दिखी Team india की खराब फील्डिंग, खिलाड़ियों   जमकर टपकाए कैच इसके जवाब में उतरी कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट भी निकाले , लेकिन खराब फील्डिंग ने टीम को नुकसान पहुंचाया । भारतीय फील्डिरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने कैच ना पकड़ने की कसम खाई हो। मुकाबले में पहला कैच विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने छोड़ा ।

AUS VS IND :चतुराई के साथ R Ashwin ने Steve smith को दिखाई पवेलियन की राह, देखें वीडियो

AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट में दिखी Team india की खराब फील्डिंग, खिलाड़ियों   जमकर टपकाए कैच जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मार्नस लाबुशाने के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद साहा के ग्लव्ज के पास से निकल गई। वहीं जसप्रीत बुमराह और पृथ्वी शॉ ने भी मार्नस लाबुशाने के आसान से कैच टपकाए।मोहम्मद शमी की बाउंसर पर लाबुशाने ने पुल शॉट खेला और गेंद फाइन लेग की ओर हवा में गई ।

AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट में दिखी Team india की खराब फील्डिंग, खिलाड़ियों   जमकर टपकाए कैच बाउंड्री लाइन पर तैनात बुमराह ने आसान से कैच छोड़ दिया और बाउंड्री भी नहीं बचाई। तीसरा कैच पृथ्वी शॉ ने टपकाया। डिनर ब्रेक के बाद बुमराह ने लाबुशाने को बाउंसर फेंकी और स्कॉवयर लेग पर खड़े शॉ ने आसान सा कैच टपका दिया। पृथ्वी शॉ की फील्डिंग से विराट कोहली निराश नजर आए हैं और उन्होंने उन पर गुस्सा भी किया । माना जा रहा है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतनी है तो अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा,क्योंकि कैच छोड़कर मैच नहीं जीते जाते।AUS VS IND: एडिलेड टेस्ट में दिखी Team india की खराब फील्डिंग, खिलाड़ियों   जमकर टपकाए कैच

Share this story